पनीर लबाबदार (paneer lababdar recipe in Hindi)

kalpana prasad
kalpana prasad @kalpanaprasad

# cwb
#box
#d

पनीर लबाबदार (paneer lababdar recipe in Hindi)

# cwb
#box
#d

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
5 लोग
  1. 1/2 किलोपनीर
  2. 200 ग्रामप्याज़
  3. 8-10काजू दाना
  4. 1 चम्मचमगज
  5. 50 ग्रामलहसुन
  6. 25 ग्रामअदरक
  7. 3बड़ा लाल टमाटर
  8. 1 चम्मचखसखस
  9. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  10. 1 चम्मचकश्मीरी मिर्च पाउडर
  11. 250मिली रिफाइंड या सरसों तेल
  12. 1 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  13. 1 इंचदालचीनी का टुकड़ा
  14. स्वादानुसारनमक
  15. आवश्यकतानुसार थोड़ी सी धनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    सबसे पहले पनीर को अच्छी तरह से धोकर उसे छोटी छोटी चकोर काट ले अब एक कड़ाही में तेल गर्म करके उसमें आधा पनीर को डाल दे इसे भूरा होने तक तले फिर उसे निकाल ले और जो बाकी का पनीर है उसे भी डाल दे अब इसे तल करके निकाल ले

  2. 2

    अब एक जार मेप्याज काट कर और लहसुन अदरक मिर्च काजू मगज सभी को डालकर पीस लें

  3. 3

    लाल टमाटर को उबालकर फ्यूरी बना ले

  4. 4

    जिस कढ़ाई में पनीर तले हुए तेल बची है उसी में सभी मसाले को डाल दें उसमें दालचीनी भी डाल दें उस मध्यम आंच पर भूरा होने तक चलाएं मसाले जब 5 मिनट भुना जाए तो इसमें टमाटर प्यूरी और कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर और नमक को डाल दे और इसे मध्यम आंच पर पकाएं जब मसाले तेल छोड़ने लगे तो इसमें डेर कप पानी डालें इसे ढककर 5 मिनट उबाल आने दें अब इसमें पानी डाल दें और कसूरी मेथी गरम मसाला पाउडर डालकर फिर से 2 मिनट ढक दें जब सब्जी में तेल छोड़ने लगे तो तो गैस को बंद कर दें और इसे गरमा गरम नान रोटी के साथ परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
kalpana prasad
kalpana prasad @kalpanaprasad
पर

कमैंट्स

Similar Recipes