कड़ाही पनीर(KADHAI PANEER RECIPE IN HINDI)

jasmine kaur
jasmine kaur @Jasminekaur_18
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 से 35 मिनट
4 से 5 लोग
  1. 200 ग्रामपनीर
  2. 2बारीक कटे हुए प्याज
  3. 2बारीक कटे हुए टमाटर
  4. 1 चम्मचसाबुत जीरा
  5. 3शिमला मिर्च कटी हुई
  6. 1प्याज डाइस्ड
  7. 1 चम्मचअदरक हरी मिर्च लहसुन का पेस्ट
  8. 2 बड़े चम्मचक्रीम
  9. 2 चम्मचतेल
  10. नमक स्वादानुसार
  11. कढ़ाई मसाला के लिए सामग्री
  12. 2 चम्मचसाबुत धनिया
  13. 1 इंचदालचीनी का टुकड़ा
  14. 1छोटी और 1 बड़ी इलायची
  15. 1 चम्मचकश्मीरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

30 से 35 मिनट
  1. 1

    कढ़ाई मसाला बनाने के लिए सभी सूखे मसालों और कश्मीरी मिर्च को ड्राई रोस्ट कर के पीस लें

  2. 2

    ग्रेवी के लिए कढ़ाई में तेल डालकर प्याज़ और लहसुन अदरक का पेस्ट डालकर भूनें
    इसमें टमाटर डालकर अच्छी तरह से भूनें और ठंडा होने पर मसाले को पीस लें

  3. 3

    1 पतली कढ़ाई को गर्म करके उसमें तेल डालकर शिमला मिर्च प्याज़ डालकर तेज आंच पर भूनें पनीर डालें और अच्छी तरह से 2 मिनट के लिए भूनें इससे प्याज,पनीर और शिमला मिर्च में स्मोकी टेस्ट आएगा
    अब तैयार किया हुआ कढ़ाई पनीर मसाला 2 चम्मच डालकर 1 मिनट के लिए चलाएं

  4. 4

    ग्रेवी के मसाले को शिमला मिर्च और पनीर में डालें ऊपर से पानी डालें और 5 मिनट के लिए पकाएं 2 चम्मच फ्रैश क्रीम और आधा चम्मच कढ़ाई पनीर मसाला मिलाएं

  5. 5

    गरमागरम कढ़ाई पनीर मसाला तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
jasmine kaur
jasmine kaur @Jasminekaur_18
पर

Similar Recipes