कढ़ाई पनीर (Kadhai Paneer Recipe in Hindi)

Neha Keshri
Neha Keshri @cook_26264806

#GA4 #week23 आप सभी दोस्तों को हमारा प्यार भरा नमस्कार तो दोस्तों आज हम आप सबके लिए कढ़ाई पनीर की रेसिपी लेकर आए हैं। कढ़ाई पनीर एक ऐसी सब्जी जिसका नाम सुनते ही भूख ना होते हुए भी बड़े जोरों की भूख लग जाती है, तो आज हम बनाते हैं झटपट तैयार होने वाली कढ़ाई पनीर😍 आशा करते हैं आप सबको हमारी यह रेसिपी पसंद आएगी|

कढ़ाई पनीर (Kadhai Paneer Recipe in Hindi)

#GA4 #week23 आप सभी दोस्तों को हमारा प्यार भरा नमस्कार तो दोस्तों आज हम आप सबके लिए कढ़ाई पनीर की रेसिपी लेकर आए हैं। कढ़ाई पनीर एक ऐसी सब्जी जिसका नाम सुनते ही भूख ना होते हुए भी बड़े जोरों की भूख लग जाती है, तो आज हम बनाते हैं झटपट तैयार होने वाली कढ़ाई पनीर😍 आशा करते हैं आप सबको हमारी यह रेसिपी पसंद आएगी|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4 लोगों के लिए
  1. कढ़ाई मसाला के लिए:-
  2. 11/2 चम्मचधनिया -
  3. 2 छोटी चम्मचजीरा -
  4. 2साबुत लाल मिर्च -
  5. 1 छोटी चम्मचकाली मिर्च -
  6. 1 चम्मचनमक -
  7. कढ़ाई पनीर ग्रेवी के लिए:-
  8. 250 ग्रामपनीर - (तले हुए)
  9. 3 चम्मचतेल -
  10. 1 छोटी चम्मचजीरा -
  11. 1 चुटकीहींग -
  12. 1 इंच अदरक - (बारीक कटे हुए)
  13. 2प्याज (बारीक कटे हुए)
  14. 1प्याज - (लंबे आकार में कटे हुए)
  15. 2हरा प्याज - (बारीक कटे हुए)
  16. 1टमाटर (प्यूरी)
  17. 1टमाटर- (लंबे आकार में कटे हुए)
  18. 1शिमला मिर्च (लंबे आकार में कटे हुए)
  19. 1 छोटी चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट -
  20. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर -
  21. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर -
  22. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर -
  23. 1 छोटी चम्मचकढ़ाई मसाला -
  24. स्वादानुसारनमक - स्वाद अनुसार
  25. आवश्यकतानुसारपानी
  26. गार्निश के लिए:-
  27. 1 चम्मचफ्रेश क्रीम -
  28. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    कढ़ाई मसाला के लिए:- एक पैन में धनिया, जीरा, साबुत लाल मिर्च, काली मिर्च और नमक डालकर उसे भून लेंगे। फिर मिक्सर ग्राइंडर में मसाले को दरदरा पीस लेंगे।

  2. 2

    कढ़ाई पनीर ग्रेवी के लिए:- एक कढ़ाई में तेल लेंगे फिर उसमें जीरा, हींग और अदरक डालकर थोड़ा भून लेंगे।

  3. 3

    जब जीरा चटक जाए तो उसमें प्याज़ और अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर प्याज़ के गुलाबी होने तक भूनेंगे। फिर उसमें हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, और धनिया पाउडर डालकर 2 मिनट तक भूनेंगे। उसके बाद उसमें टमाटर प्यूरी और नमक डालकर अच्छे से भुन लेंगे फिर उसमें पानी डालकर मसाले को ढंक कर पका लेंगे।

  4. 4

    अब दूसरे गैस पर एक पैन चढ़ाएंगे और उसमें एक चम्मच तेल डालेंगे फिर उसमें लंबे कटे हुए प्याज, टमाटर और शिमला मिर्च डालकर 1 मिनट तक भूनेंगे। उसके बाद उसमें पनीर के टुकड़े मिलाकर फिर एक मिनट तक भून लेंगे। अब गैस का आँच कम करके उसमें लाल मिर्च पाउडर और कढ़ाई मसाला मिलाकर भून लेंगे।

  5. 5

    फिर इस मिश्रण को बने हुए ग्रेवी में डालकर अच्छे से मिला लेंगे और 1 मिनट तक पका कर गैस बन्द कर देंगे। उसके बाद कढ़ाई पनीर को ताज़ी मलाई और धनिया पत्ती से सजाकर गर्मा-गर्म रोटी, चपाती या फिर नान के साथ परोसिए और इस लाज़वाब कढ़ाई पनीर का लुफ्त उठाईए। धन्यवाद🙏😍

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neha Keshri
Neha Keshri @cook_26264806
पर

Similar Recipes