चॉकलेट रेविओलि मैंगो सॉस के साथ(chocolate reviol mango sauce recipe in hindi)

Rosy Sethi
Rosy Sethi @cook_12782436

इस रेसिपी को मैंने बिना तेल के बनाया है । यह खाने और बहुत ही स्वादिष्ट है।
#AsahiKaseiIndia

चॉकलेट रेविओलि मैंगो सॉस के साथ(chocolate reviol mango sauce recipe in hindi)

इस रेसिपी को मैंने बिना तेल के बनाया है । यह खाने और बहुत ही स्वादिष्ट है।
#AsahiKaseiIndia

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
6 सर्विंग
  1. 2.5 कपमैदा
  2. 1/3 कपकोको पाउडर
  3. 3अंडे
  4. 1/4 कपरिकोटा चीज़
  5. 400ग्राम मस्कारपोन चीज़
  6. 4बड़ेचम्मचचीनी
  7. 1/2 चम्मचवनीला एसेंस
  8. 2ताजे आम
  9. कुछपुदीने की पत्तियां
  10. 2चम्मच कटे बादाम
  11. पानी आवश्कतानुसार

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    एक बड़े बर्तन में मैदा कोको पाउडर,ओर 2 अंडे मिलाये और मिक्सी में अच्छे से मिक्स कर ले

  2. 2

    अब इस मिश्रण को आटे की तरह से गूंथ लें।

  3. 3

    आटा ज्यादा चिपचिपा नही होना चाहिये। अब इसे एक घंटे के लिए फ्रिज में रख दे।

  4. 4

    एक अलग बर्तन में रिकोटा मस्कारपोन चीज़, बचा हुआ अंडा, 2 चम्मच चीनी और वनीला एसेंस मिला कर मिक्स करें और फ्रिज में रख दें।

  5. 5

    आटे को बेल कर चौकोर शीट में काट कर फ्रिज में रख दें।

  6. 6

    चकले पर थोड़ा मैदा बुरक कर उस पर कटी शीट रखे और बीचोबीच 1चम्मचचीज़ का मिश्रण भर कर साइडों से काटे की सहायता से दबा कर सील कर दे।

  7. 7

    अब इन्हें पकाने के लिए एक बर्तन में पानी गर्म करें और उसमें 2 चम्मच चीनी मिलाये, जब पतीले के किनारों पर बुलबुले आने लगे तो रेविओलि डालें।

  8. 8

    पतीले में बहुत ज्यादा रेविओलि न डाले इसे दो या तीन बार मे पकाएं।

  9. 9

    मैंगो सॉस बनाने के लिए आम को काटकर इसकी प्यूरी बना लें फिर इसे एक पेन ने डाल कर दो चम्मच चीनी व एक चुटकी नमक मिलाकर पका ले।

  10. 10

    अब तैयार रेविओलि को मैंगो सॉस के साथ पुदीने की पत्तियां व कटे बादाम से सजाकर सर्व करें ।
    सजावट आप अपने मन मुताबिक किसी भी तरह से कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rosy Sethi
Rosy Sethi @cook_12782436
पर

कमैंट्स (3)

Similar Recipes