घर पर बनाये सफ़ेद रसगुल्ले

Sonal Kaushik
Sonal Kaushik @cooking98371

लोकडौन में बच्चों की फरमाइश पर घर पर बनाए सफ़ेद रसगुल्ले।
#box
#d

घर पर बनाये सफ़ेद रसगुल्ले

लोकडौन में बच्चों की फरमाइश पर घर पर बनाए सफ़ेद रसगुल्ले।
#box
#d

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घण्टा
7-8 लोगो के लिए
  1. 2 लीटरदूध
  2. 1/2 किलोचीनी
  3. 2नींबूका रस
  4. 3-4केसर
  5. 1 लीटरपानी
  6. 1हरी इलायची
  7. 1 चम्मचमैदा

कुकिंग निर्देश

1 घण्टा
  1. 1

    सबसे पहले दूध को उबालने रख दें ।जब दूध में उबाल आ जाए तो गैस बंद करके थोड़ा ठंडा करे और उसमें नींबू के रस में थोड़ा सा पानी मिलाकर के धीरे धीरे डालें दूध फट जाएगा और पानी अलग हो जाएगा।

  2. 2

    अब पानी को छानकर अलग कर दें हमारे पास बचा हुआ पनीर/ छैना रह जाएगा इसे पानी से धीरे-धीरे डालकर के धो लें जिससे कि नींबू का खट्टापन निकल जाएगा।

  3. 3

    अब इसे एक प्लेट में डाले और हाथों से तोड ले ।इसके अंदर एक चम्मच मैदा डालें और अच्छे से हथेली की सहायता से 5 से 10 मिनट तक मसले ।जिससे कि यह आटे की तरह गुथने लगेगा और टूटना इसका बंद हो जाएगा ना यह हाथ में चिपकेगा और ना ही प्लेट में चिपकेगा।

  4. 4

    हम इसकी छोटी-छोटी बॉल्स बना लेंगे।

  5. 5

    एक भगाने में 1 लीटर पानी को उबालने के लिए रख देंगे और उसमें आधा किलो चीनी डाल देंगे जब पानी में उबाल आने लगेगा तब इन बॉल्स को एक-एक करके भगोने में डालते जाएंगे एक साथ नहीं डालेंगे अगर एक साथ डालेंगे तो पानी का टेंपरेचर कम हो जाएगा और हमारे रसगुल्ले बहुत टाइट हो जाएंगे।

  6. 6

    भगोने पर एक प्लेट ढक देंगे और 15 से 20 मिनट तक इन्हें उबलने देंगे अगर पानी कम हो जाता है तो चम्मच की सहायता से धीरे-धीरे पानी डालेंगे

  7. 7

    सभी बॉल फूल कर पकने के बाद डबल हो जाएंगे अब यह जब ऊपर की तरफ आ जाएंगे तब हम भगोने को गैस से उतार देंगे और 5 से 6 घंटे के लिए ठंडा होने के लिए रख देंगे 2-3 धागे हम केसर के डाल देंगे इससे अच्छी खुशबू आ जाती हैं आप चाहें तो इसमें एक हरी इलायची भी डाल सकते हैं।

  8. 8

    अब ठंडा होने पर आप इस रेसिपी को इंजॉय करें और बच्चों को खिलाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sonal Kaushik
Sonal Kaushik @cooking98371
पर

Similar Recipes