भरवा कच्चे केले की सब्जी (bharwan kachhe kele ki sabzi recipe in hindi)

Trupti Siddhapara
Trupti Siddhapara @TruptiSiddhpara

#spice
#जीरा #हल्दी #लाल मिर्च

भरवा कच्चे केले की सब्जी (bharwan kachhe kele ki sabzi recipe in hindi)

#spice
#जीरा #हल्दी #लाल मिर्च

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
2लोग
  1. 3कच्चे केले
  2. 5 टेबल स्पूनतेल
  3. 1 चम्मचजीरा
  4. 1 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  5. 1.1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  6. चुटकीहींग
  7. 1 चम्मचतिल ऑप्शनल
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1टमाटर की फ्यूरी
  10. 1 छोटी चम्मचअदरक की पेस्ट
  11. 1.1/2 चम्मच लहसुन की पेस्ट
  12. आवश्यकतानुसारहरा धनिया
  13. 3 चम्मचधनिया जीरा पाउडर
  14. 1.1/2 गिलास पानी

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    सर्वप्रथम कच्चे केले को प्रेशर कुकर में 1 गिलास पानी डालकर एक सीटी बजा लीजिए। जब प्रेशर कुकर ठंडा हो जाए।

  2. 2

    तब उसमें से कच्चे केले निकालकर उसकी छिलके निकाल दीजिए।

  3. 3

    अब एक केले में से 3 भाग कट कर लीजिए इसे सभी केले के तीन-तीन भाग करके काट लीजिए।

  4. 4

    अब सभी कटे हुए केले के बीच मे एक कापा कीजिए।

  5. 5

    अब हम केले भरने का मसाला तैयार करेंगे

  6. 6

    लहसुन और अदरक के पेस्ट हल्दी पाउडर लाल मिर्च पाउडर धनिया जीरा पाउडर नमक 2 चम्मच तेल और हरा धनिया डालकर मसाला तैयार कीजिए।

  7. 7

    अब तैयार किए हुए मसाले को केले के बीच में भर दीजिए।

  8. 8

    अब एक कड़ाही में तेल गर्म करके उसमें तिल और जीरा डाल दीजिए जब वह चटकने लगे तो उसमें हींग डालिए उसमें भरवा केले डाल दीजिए और उससे अच्छे से हिलाईए।

  9. 9

    अब उसमें टोमेटो की पयूरी डाल दीजिए।

  10. 10

    अब आधाकप पानीनी डाल दीजिए।

  11. 11

    अब उसे ढक्कर करीबन 5 से 7 मिनट तक लो फ्लेम पर पकाइए।

  12. 12

    ढक्कन खोलकर 1 मिनट तक पकाइए और हिलाते रहिए।

  13. 13

    अब हमारी स्पाइसी भरवां कच्चे केले की सब्जी तैयार है अब आप इसे सर्व कर सकते हैं और उसके ऊपर थोड़ा धन हरा धनिया डाल सकते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Trupti Siddhapara
Trupti Siddhapara @TruptiSiddhpara
पर

Similar Recipes