इटैलियन समोसे(italian samose recipe in hindi)

Harshita
Harshita @oharshita15
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 लोग
  1. 50 ग्रामचीज़ कद्दू कस की हुई
  2. 1शिमला मिर्च कटी हुई छोटे कटे
  3. 1प्याज कटी हुई छोटे
  4. 1छोटी कटी गाजर
  5. 15-20उबले हुए मकई के दाने
  6. 2 चम्मचओरिगेनो
  7. 2 चम्मचचिल्ली फलैक्स
  8. स्वादानुसारकाली मिर्च पाउडर
  9. स्वादानुसारहल्का नमक
  10. 500 ग्राममैदा
  11. 1/2 लीटरतेल
  12. 1 कपया जरूरत अनुसार पानी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल में कटी शिमला मिर्च,प्याज, गाजर, उबले हुए मकई के दाने, ओरिगेनो, चिल्ली फलैक्स, काली मिर्च पाउडर, चीज़, स्वादानुसार हल्का नमकडालें और मिक्स करें। तैयार है स्टफिन्ग ।

  2. 2

    अब पट्टी बनाने के लिये एक बाउल में मैदा लें उसमें नमक स्वाद अनुसार डालें और 4 चम्मच तेल डालें और अच्छी तरह मसलते हुए मिक्स करें और जरूरत अनुसार थोड़ा पानी डालें और सख्त आटा गूंथ लें अब आधे घंटे के लिये ढक्क कर रखे। ।

  3. 3

    आधे घंटे बाद छोटी छोटी लोईयां बना लें बेल कर कट करके ट्रेगंल साइस की पट्टी तैयार करें फिर फोल्ड करते हुए उसमें स्टफिन्ग भरें पानी लगाकर अच्छी तरह बंद करें इसी तरह सभी समोसे तैयार करें ।

  4. 4

    अब तेल मीडियम गरम करें और समोसे मिडियम फ्लेम पर चलाते हुए तल लें तैयार गरमागरम इटैलियन समोसे ।

  5. 5

    टिप : आप स्टफिंग को ब्रेड के ऊपर लगा के पिज़्ज़ा ब्रेड भी बना सकते हैं।
    और समोसे को कोई भी शेप में बनाना संभव है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Harshita
Harshita @oharshita15
पर

Similar Recipes