समोसे (Samose recipe in hindi)

Charu Pankaj Agarwal
Charu Pankaj Agarwal @cook_12198731
Agra

#मास्टरशेफ
#post3

शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपमैदा
  2. 1/3 कपरिफाइंड तेल मोमन के लिए
  3. 1/2 टेबल स्पूननमक
  4. 1/2 टेबल स्पूनअजवाइन
  5. 1 छोटा गिलास गुनगुना पानी या आवश्यकता अनुसार
  6. फीलिंग के लिए
  7. 4-5बडे आलू उबली हुई
  8. 1/2 कटोरी मटर उबली हुई
  9. 2हरी मिर्च बारीक कटी
  10. आवश्यकता अनुसार हराधनिया कटा हुआ
  11. 1 टेबल स्पूनगरम मसाला
  12. 1/2 टेबल स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  13. 1 टेबल स्पूनआमचूर पाउडर
  14. 1 टेबल स्पूनधनिया पाउडर
  15. 1 टेबल स्पूनजीरा (चांंइस)
  16. 1 टेबल स्पूननमक या आवश्यकता अनुसार
  17. 1 टेबल स्पूनआंयल फ्राई के लिए
  18. 2 बडे कप घी या रिफाइंड तेल डीप फ्राई के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक कटोरे मे मैदा अजवाइन नमक और रिफाइंड डालकर आवश्यकता अनुसार पानी डालकर मुलायम आटा लगा कर कुछ समय के लिए ढक कर रख दे।

  2. 2

    अब हम फीलिंग तैयार करेंगे एक कढाई मे तेल गरम करें इसमें उबले हुए आलू को फोड कर और मटर और सभी मसाले को डालकर अच्छे से मिक्स करें और ऊपर से कटा हुआ हरा धनिया डालकर फीलिंग को ठंडा होने के लिए एक तरफ रख दे।

  3. 3

    मैदा की लोई बना कर अंडा के आकार में एक पराठें के जैसा बेल ले और बीच में से कटा कर इसे दो भाग मे कर ले। सभी लोई को इसी प्रकार करें।

  4. 4

    एक भाग या हिस्से को ले जहाँ पर बीच मे से कटा था उस हिस्से पर पानी की एक लाइन कर दोनों हिस्सौ को आपस मे मिला कर एक दूसरे के ऊपर रख कर चिपका दे।

  5. 5

    अब ये कोन के जैसा बन गया इसमें तैयार की गई फीलिंग भर कर किनारे पर पानी लगाकर बंद कर दे सभी को इसी प्रकार बना कर रख ले।

  6. 6

    एक कढाई मे घी या रिफाइंड गरम होने के लिए रख दे और धीरे धीरे 4-5 पीस डालकर धीमी आंच पर पलट पलट कर सेक ले

  7. 7

    कढाई से निकाल कर डरम गरम समोसो को चटनी या चाय के साथ खाए और खिलाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Charu Pankaj Agarwal
Charu Pankaj Agarwal @cook_12198731
पर
Agra

कमैंट्स

Similar Recipes