चावल की खीर (chawal ki kheer recipe in hindi)

Heena Kumari
Heena Kumari @cook_29471887

#box #d चावल की खीर खीर का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है, अक्सर भारत में त्योहारों और खुशी के मौकों पर खीर बनाई जाती है। खीर एक बहुत ही लोकप्रिय डिज़र्ट है और इसे ठंडा करके खाने का स्वाद ही अलग है चावल की खीर को आप ठंडा या गर्म दोनों तक खा सकते हैं लेकिन खीर ठंडी खाने में ज्यादा स्वाद लगती है।

चावल की खीर (chawal ki kheer recipe in hindi)

#box #d चावल की खीर खीर का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है, अक्सर भारत में त्योहारों और खुशी के मौकों पर खीर बनाई जाती है। खीर एक बहुत ही लोकप्रिय डिज़र्ट है और इसे ठंडा करके खाने का स्वाद ही अलग है चावल की खीर को आप ठंडा या गर्म दोनों तक खा सकते हैं लेकिन खीर ठंडी खाने में ज्यादा स्वाद लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25मिनट
4 सर्विंग
  1. 5 कपफुल क्रीम दूध
  2. 1/4 कपबासमती छोटा वाला चावल
  3. 1/2 कपचीनी
  4. 4पीस इलायची कुटी हुई

कुकिंग निर्देश

25मिनट
  1. 1

    चावल को 2से 3 पानी से धोकर एक छलनी में चावल को निकाल ले

  2. 2

    गैस ऑन करे अब एक बर्तन में दूध डालकर दूध उबालने रख दे जब दूध में उबाल आ जाए तब चावल डालकर चला ले

  3. 3

    चलाते हुए 15 से 20मिनट पकने दें या उंगली से दबाकर चावल को देखने की पका है या नहीं इसी टाइम पे इलायची पाउडर मिला ले

  4. 4

    अब चीनी डालकर अच्छी तरह मिलाकर और जब तक दूध गाड़ा न हो जाए फिर गैस बंद कर दें आपको अगर बादाम, नारियल, किशमिश पसंद है तो इसी टाइम पर मिला दे

  5. 5

    गार्निशिंग के लिए बादाम और पिस्ता का इस्तेमाल करें ठंडी या गर्म खीर सर्व करें खीर में अलग स्वाद और महक के लिए आप केसर और गुलाब जल भी डाल सकते हैं। अगर आप चाहे तो खीर में केसर भी डाल सकते हैं।

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Heena Kumari
Heena Kumari @cook_29471887
पर

कमैंट्स

Similar Recipes