सामग्री

15 मिनट
4 लोग
  1. 4दशहरी आम
  2. 1/2 किलोदूध
  3. 2 चम्मचकस्टर्ड पाउडर
  4. आवश्यकता अनुसारसूखे मेवे और टूटी फ्रूटी
  5. 150 ग्रामचीनी
  6. थोड़ा पिसा हुआ इलायची पाउडर

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    दूध को उबालें और इलायची पाउडर डाल कर अच्छे सी उबलने दें।

  2. 2

    दो चम्मच कस्टर्ड पाउडर को ठंडे पानी में जरा सी दो बूँदपानी में डालकर मैश करके दूध में डाल दीजिए।

  3. 3

    जब दूध कस्टर्ड पाउडर से गाढ़ा हो जाए उसे नीचे उतार के अच्छे से ठंडा कर लीजिए

  4. 4

    तब तक 4 आम लेकर उनमें से किसी चीज़ की सहायता से गुठली को निकालकर अलग कर दीजिए।

  5. 5

    गुठली को निकाल कर अब जो हमने दूध उबाल कर ठंडा कर लिया है उस गुठली की जगह पर आइसक्रीम की तरह दूध को भर दीजिए।

  6. 6

    गुठली पर जो आम लगा हुआ है उसे भी उस में डाल दीजिए।

  7. 7

    कुछ सूखे मेवे उसमें डाल दीजिए और कुछ उसके ऊपर सजा दीजिए टूटी फ्रूटी भी कुछ उसमें डाल दीजिए कुछ ऊपर से सजा दीजिए

  8. 8

    आम की जो नोक उतारी थी उस चीज़ से उसे वापस ढक कर कम से कम 20 घंटे तक फ्रीजर में रखना है सीधे-सीधे एक बाउल में डालकर सीधे-सीधे आम को रखना है

  9. 9

    20 घंटे के बाद आप उसे निकालकर वह अच्छे से टाइट हो जाएगा। उसके छिलके को छीलकर उसे निकालकर गोल गोल राउंड शेप में काट दीजिए।

  10. 10

    तैयार है आम की कुल्फी कुछ सूखे मेवे डालकर और कुछ बूंदे शरबत की डाल कर उसे सजा कर आप सर्व कर सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

द्वारा लिखी

Sanjana Narwani
Sanjana Narwani @pankhu1234567
पर

Similar Recipes