मटन मसाला करी(Mutton masala curry recipe in hindi)

Harshada Sonawane Patil
Harshada Sonawane Patil @Harshada_123

मटन मसाला करी(Mutton masala curry recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
3 लोग
  1. 800 ग्राममटन
  2. 8कांदा (चॉप्ड)
  3. 3टमाटर (चॉप्ड)
  4. 4हरी मिर्च (चॉप्ड)
  5. 2 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  6. 3 चम्मचमटन मसाला पाउडर
  7. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  9. 1 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  10. 2 चम्मचकसूरी मेथी
  11. 2तेजपत्ता
  12. 5-6लौंग
  13. 4लाल मिर्च
  14. 7-8काली मिर्च
  15. 2इलायची
  16. 4 चम्मचदही
  17. 1दालचीनी
  18. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  19. घी, नमक, साबुत धनिया (थोड़ा सा)

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    मटण करी रेसिपी

    प्रथम मटण धुवून एका भांड्यात ठेवा. 

  2. 2

    उसके बाद 1 चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट, स्वादानुसार नमक, 1/2  चम्मच गरम मसाला और कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से मिक्सर कर ले.  

  3. 3

    उस के बाद दही डालकर अच्छे से  मिक्स कर ले और 1 घंटे के लिए रख दें.

  4. 4

    बर्तन को धीमी आंच पर रखकर घी डाल  ले.  

    घी पिघल जाने पर 1 तेजपत्ता, 1 इलायची, 2 लाल मिर्च,1 दालचीनी,  5 काली मिर्च, 4 लौंग, 1 इलायची और कांदा डालकर थोड़ा भून ले.  

  5. 5

    घी पिघल जाने पर 1 तेजपत्ता, 1 इलायची, 2 लाल मिर्च,1 दालचीनी,  5 काली मिर्च, 4 लौंग, 1 इलायची और कांदा डालकर थोड़ा भून ले.  

  6. 6

    उसके बाद अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर खाने को गोल्डन होने तक भून लें. 

  7. 7

    भून कर हो जाने पर गैस बंद कर ले.

  8. 8

    उसके बाद मिक्सर में चॉप्ड किया हुआ टमाटर  हरी मिर्च और भुना हुआ कांदा डालकर पीस लें.

  9. 9

    बर्तन को गैस पर रखकर 4 चम्मच घी डाल ले. 

  10. 10

    घी पिघल जाने पर 1 तेजपत्ता, 2 लाल मिर्च,  4 काली मिर्च, 1 इलायची, 1 दालचीनी,  साबुत धनिया और मिक्सर में पीसा हुआ पेस्ट डालकर अच्छी तरह मिक्स कर ले.  

  11. 11

    उसके बाद स्वादानुसार नमक, 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर,  हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, 1 चम्मच गरम मसाला पाउडर और मटन मसाला पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स कर ले और 5 मिनट के लिए धीमी आंच पर पका ले.  

  12. 12

    5 मिनट बाद मटन डालकर मिक्स कर लें और बर्तन  ढांक कर  मटन को 15 मिनट तक पका लें.  

  13. 13

    15 मिनट बाद ढक्कन हटाकर मटन को हिला ले और  कसूरी मेथी डालकर 25 से 30 मिनट के लिए पका ले.  

  14. 14

    30 मिनट पूरे होने पर गैस बंद कर दें.

  15. 15

    कुकर को गैस पर रखकर उसमें मटन और 1कप पानी डाल दें मटन को दो सिटी लेकर पका ले.  

  16. 16

    पक पर जाने पर गेस बंद कर ले.  

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Harshada Sonawane Patil
पर

कमैंट्स

Similar Recipes