ढाबा वाली मटन करी (Dhaba wali mutton curry recipe in Hindi)

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649

ढाबा वाली मटन करी (Dhaba wali mutton curry recipe in Hindi)

2 कमैंट्स
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 लोग
  1. 1/2 किलोमटन
  2. 300 ग्रामप्याज
  3. 2बल्ब लहसुन छिला हुआ
  4. 2बल्ब लहसुन (पूरी साबुत बिना छिला)
  5. 1 टुकड़ाअदरक
  6. 5लाल मिर्च खड़ा
  7. 2तेज पत्ता
  8. 2इलायची बड़ी
  9. 2छोटी इलायची
  10. 4लौंग
  11. 1 टुकड़ादालचीनी
  12. 1/2 चम्मचगर्म मसाला
  13. 1/2 चम्मचजीरा
  14. 8दाने काली मिर्च
  15. 2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  16. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  17. 1 चम्मचकश्मीरी मिर्च
  18. स्वादानुसारनमक
  19. 1 कपऑयल
  20. 1 टुकड़ाजावित्री

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    प्याज को स्लाइस में काट ले,थोड़े से प्याज,1बल्ब लहसुन,अदरक का पेस्ट तैयार करे खड़े मसाले को दरदरा कूट ले,मटन को धूल ले।

  2. 2

    गैस पर कुकर रखे गर्म करे ऑयल डाले अच्छे से गर्म करे अब प्याज़ डाले साथ ही लहसुन छिला हुआ डाल दे और तेज पत्ता,लाल मिर्च खड़ा तोड़ कर डाल दे साथ ही सारे खड़े मसाले दरदरे कूट कर डाल दे प्याज़ थोड़ा भून जाय तब मसाले का पेस्ट डाल दे और सारे ड्राई मसाले भी डाल दे अच्छे से भुने अब मटन डाल दे और 25 मिनट तक भूने तले में लगने लगे तब हल्का पानी का छींटा डाल कर उसे भुने।

  3. 3

    मटन भून जाय प्याज़ गल जाए तब गर्म मसाला पाउडर भी डाल दे जरूरत के हिसाब से पानी डाल दे और कुकर बंद करे 2 सीटी लगाए गैस बंद करे।

  4. 4

    रेडी है सबका फेवरेट ढाबा वाली मटन करी सर्व करे रोटी चावल के साथ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

Similar Recipes