आलू पराठा (ALOO PARATHA RECIPE IN HINDI)

Trupti Siddhapara
Trupti Siddhapara @TruptiSiddhpara
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 7-8आलू
  2. पानी जरुरत अनुसार
  3. 2 चम्मचअदरक की पेस्ट
  4. 1/2 चम्मचहरी मिर्च बारीक कटी हुई
  5. 2-3 चम्मचनींबू का रस / अमचूर पाउडर
  6. आधी चम्मच हल्दी पाउडर
  7. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 11/2 चम्मचगरममसाला
  9. 3 चम्मचशक्कर
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1/2 कपहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  12. 1 चम्मचचाटमसाला
  13. पराठा सामग्री
  14. 2 कटोरीगेहूं का आटा
  15. स्वादानुसारनमक
  16. 1 चुटकीहींग
  17. 1/2 कटोरी कटोरी तेल
  18. आवश्यकता अनुसारजरूरत के अनुसार पानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सर्वप्रथम हम पराठे का कणक तैयार करेंगे।

  2. 2

    अब हमें गेहूं का आटा लेना है और उसमें नमक हींग और चार चम्मच तेल का मोयन देना है। और अच्छे से मिलाकर जरूरत मुझे पानी डालकर उसका कनक तैयार करना है।(इसमें आप आधा गेहूं का आटा और आधा मैदा भी ले सकते हैं।)

  3. 3

    तैयार की हुई कणक को नाही ज्यादा नरम और नाहीं ज्यादा कडक बांधना है।मीडियम कणक तैयार करना है। अब से आधे घंटे तक रेस्ट देना है।

  4. 4

    अब हम आलू पराठे का स्टफ़िंग तैयार करेंगे।

  5. 5

    सर्वप्रथम आलू को प्रेशर कुकर में डालकर दो गिलास पानी डालकर और थोड़ा नमक डालकर उसके चार व्हिशल लगाने हैं।

  6. 6

    जब प्रेशर कुकर ठंडा हो जाए तो उसमें से आलू को बाहर निकाल कर उसके छिलके निकाल देने हैं।

  7. 7

    अब ठंडा होने के बाद आलू को मैश करना है और उसमें अदरक के पेस्ट,नमक,हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, चाट मसाला, शक्कर,बारीक कटी हुई हरी मिर्च,नींबू का रस अथवा अमचूर पाउडर और हरा धनिया डालकर उसे अच्छे से मिक्स करना है अब हमारा स्टफ़िंग तैयार है।

  8. 8

    अब कड़क में से एक लूवां लेके उसको बेलना है और फिर उसमें एक से डेढ़ चम्मच तैयार किया हुआ आलू का मिश्रण डालकर उसे पैक कर के उसको आहिस्ता आहिस्ता बेलना है।

  9. 9

    अब एक तवी को गर्म करके उसमें एक चम्मच तेल डाल पर उसमें तैयार किया हुआ पराठा डालना है और मीडियमफ्लेम पर दोनों साइड से तेल लगा कर पराठे को सुनहरा रंग होने तक पकाना है।

  10. 10

    अब हमारा क्रंची एंड क्रिस्पी आलू पराठा तैयार है आप इसे दही के साथ और चाय के साथ भी सर्व कर सकते हैं।

  11. 11

    यह मेरे द्वारा बनाई गई होममेड डीस तैयार है ।जिसमें मैंने आलू के पराठे दही होममेडवेफर्स, चावल की फरफर और हरी मिर्च फ्राई की हुई और आम मेरी डिस में शामिल है तो आप भी इस का मजा ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Trupti Siddhapara
Trupti Siddhapara @TruptiSiddhpara
पर

कमैंट्स

Similar Recipes