गुलाब जामुन(julab jamun recipe in hindi)

Chhaya Gautam
Chhaya Gautam @cook_30634822

#cc

शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
  1. 1/2 कपदूध
  2. 1/4घी
  3. 1/2 कपमिल्क पाउडर
  4. 3 कपशक्कर
  5. 1 कपपानी
  6. 1 चम्मचगुलाब जल
  7. 4 चम्मचमैदा
  8. 3 चम्मचबेकिंग पाउडर
  9. 4इलायची
  10. 2 कपतेल

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले एक कढ़ाई चढ़ाएंगे दूध डालेंगे फिर घी डालेंगे फिर मिल्क पाउडर इन तीनों को पकाना है 5 मिनट तक मीडियम फिल्म में पकाना है तेज तेज चलाते रहना है धीरे-धीरे गाढ़ा हो जाएगा पकने के बाद ठंडा होने देना है फिर 1 गंजे में पानी और शक्कर डालकर चाशनी बनाना है फिर जो मावा बनाए थे पहले उसमें चार चम्मच मैदा मिलाएंगे फिर बेकिंग सोडा और इलायची को कूट के पाउडर डालेंगे सबको मिलाना है

  2. 2

    फिर गुलाब जल मिलाना है तीन चम्मच पानी मिलाना है 15 मिनट मसाला लेंगे और छोटे-छोटे गोली बना लेंगे और तेल में धीमी आंच में शिरा लेंगे उसके बाद चाशनी में डाल देंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Chhaya Gautam
Chhaya Gautam @cook_30634822
पर

Similar Recipes