कड़ाई पनीर (Kadai paneer recipe in Hindi)

ruby sharma
ruby sharma @rubysharma1407

#

शेयर कीजिए

सामग्री

२०-२५ मिनट
४लोग
  1. 200 ग्रामपनीर,
  2. 8 टमाटर,
  3. 1/2 इंच अदरक
  4. 4 हरिमिर्च
  5. 2 बड़े प्याज़,
  6. 1 छोटा चम्मचहल्दी,
  7. 2देगिमिर्च,
  8. 1लालमिर्च,
  9. 1/2 छोटा चम्मचगरममसाला,
  10. 1 बड़ा चम्मचकड़ाई पनीर मसाला,
  11. 8-10काजू,
  12. 1 चम्मचक्रीम या मलाई,
  13. 1/4 चम्मच क़सूरीमेंथी

कुकिंग निर्देश

२०-२५ मिनट
  1. 1

    एक पैन में १ चम्मच साबुत धनिया५-६ कश्मीरीलालमिर्च,१ छोटा चम्मच सौन्फ, जीरा,१/२ इंच दालचीनी, ५ लौंग,५ कालिमिर्च, १ बड़ीइलायिचि, २छोटीइलायिचि डालकर ख़ुशबू आने तक भून कर ग्राइंडर में पीस लें

    एक पैन में तेल गरम करें इसमें काजू,प्याज़,हरिमिर्च, अदरक छोटे टुकड़ों में काटकर डालें नरम होने तक पकाएँ ठंडा होने पर पेस्ट बना लें

  2. 2

    शिमलमिर्च, प्याज़, व पनीर को चोकोर टुकड़ों में काटकर स्टिर फ़्राई करके रखें

  3. 3

    पैन को गरम करके इसमें एक चम्मच घी डालकर गरम करें अब इसमें एक तेजपत्ताडालकर देगीमिर्च, हल्दीघाटी लालमिर्च, गरम्मसाला व कढ़ाई पनीर मसालाडालकर हल्का भूने अब टमाटर का पेस्ट डालकर घी छोड़ने तक भूने अब इसमें १ कप पानी डालकर उबाल आने तक पकने दे अब इसमें पनीर, शिमलामिर्चव प्याज़ डालकर २ मिनट तक पकाएँ
    इसमें १। चम्मच मक्खन व क़सूरीमेंथी हथेली से रगड़ कर डालें व सर्व करें।

  4. 4

    मलाई या क्रीम ऑप्शनल है क्यूँकि क्लासिकल कढ़ाईपनीर में नहीं डालते है ।

  5. 5

    कॉमेंट सेक्शन में कॉमेंट करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
ruby sharma
ruby sharma @rubysharma1407
पर

Similar Recipes