पनीर टिक्का (paneer tikka recipe in Hindi)

Namita sharma
Namita sharma @cook_30793209
Himachal Pradesh
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 लोग
  1. 200 ग्रामपनीर
  2. 3शिमला मिर्च
  3. 2टमाटर
  4. 2प्याज़
  5. 4हरी मिर्च
  6. 2 चम्मचतंदूरी मेयोनी
  7. 1नींबू

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले शिमला मिर्च, टमाटर, प्याज़,पनीर, हरी मिर्च को काट ले।

  2. 2

    उसके बाद एक कटोरे में सब को डाल दें। ऊपर से दो चम्मच तंदूरी मेयोनी को डाल कर अच्छी तरह मिला दें। और 25 मिनट के लिए ढककर रख दें।

  3. 3

    उसके बाद सीखो में डाल कर तंदूर पर रख दें। और 5-5मिनट के बाद इनको पलटते रहें। उसके बाद तैयार हो जाएगा। नींबू डाल कर इसको खाने का आनंद लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Namita sharma
Namita sharma @cook_30793209
पर
Himachal Pradesh

Similar Recipes