हरे बैंगन के पकौड़े (Pakode of Green Brinjal recipe in hindi)

Meetu Garg
Meetu Garg @RhymeCookingMeetu

#mys #a

* बैंगन है सब्जियों का राजा।
* छोटा मोटा ताजा - ताजा।
* सब्जी इसकी सबने बहुत खाई होगी।
* तारीफ़े भी इसने अपनी करवाई होगी।
* चलो आज राजा जी को नए कपड़े पहनाए।
* एक नए वेश में इसको ले आये।
* बेसन के कपड़े बैंगन को पहनाए।
* मसालो के बटन भी इसमें लगवाए।
* घी के आभूषणों में इसको तैराया।
* नया रूप बैंगन का निकल कर आया।
* राजा जी की शान अलग है।
* बैंगन पकौड़ो की पहचान अलग है।
* देखो तुम सब भी शान से बैंगन के पकौड़े बनाना।
* राजा जी का मान मत घटाना।

हरे बैंगन के पकौड़े (Pakode of Green Brinjal recipe in hindi)

#mys #a

* बैंगन है सब्जियों का राजा।
* छोटा मोटा ताजा - ताजा।
* सब्जी इसकी सबने बहुत खाई होगी।
* तारीफ़े भी इसने अपनी करवाई होगी।
* चलो आज राजा जी को नए कपड़े पहनाए।
* एक नए वेश में इसको ले आये।
* बेसन के कपड़े बैंगन को पहनाए।
* मसालो के बटन भी इसमें लगवाए।
* घी के आभूषणों में इसको तैराया।
* नया रूप बैंगन का निकल कर आया।
* राजा जी की शान अलग है।
* बैंगन पकौड़ो की पहचान अलग है।
* देखो तुम सब भी शान से बैंगन के पकौड़े बनाना।
* राजा जी का मान मत घटाना।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15-20 मिनट
2-3 लोग
  1. 1 कपबेसन
  2. 4-5हरे बैंगन
  3. नमक स्वादानुसार
  4. 1बड़ी चम्मच लाल मिर्च
  5. 1बड़ी चम्मच धनिया पाउडर
  6. चुटकीभरहींग
  7. 1 छोटी चम्मचभुना जीरा
  8. चुटकीभर हल्दी
  9. 1 छोटी चम्मचअनारदाना
  10. चुटकीभर सोडा
  11. तेल जरुतानुसार

कुकिंग निर्देश

15-20 मिनट
  1. 1

    हरे बैंगन को धोकर लम्बे और पतले आकार में काट लें।

  2. 2

    बेसन में सभी मसाले सोडा छोड़ कर मिला लो। और अच्छे से फेट लो।

    घोल थोड़ा गाढा ही रखना है। इसे 15-20 मिनट ढककर रख दें।

  3. 3

    अब कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें। बेसन में सोडा डालकर अच्छे से मिला लें।

    अब बैंगन के हर एक पीस को बारी - बारी से बेसन में लपेटकर तेल में डालकर तल लें।

  4. 4

    पहले धीमी आंच पर फिर मध्यम आंच पर। गर्मा- गर्म सर्व करें।....जय माता दी....मीतू गर्ग....

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meetu Garg
Meetu Garg @RhymeCookingMeetu
पर
https://www.facebook.com/130707247669798/posts/814076502666199/
और पढ़ें

Similar Recipes