लेमन कोरिएंडर सूप (LEMON CORIANDER SOUP RECIPE IN HINDI)

Trupti Siddhapara
Trupti Siddhapara @TruptiSiddhpara

#mys #a
हरा धनिया और नींबू का सुप
यह सुप बहुत हेल्दी है इसे पीने से हमें बहुत ज्यादातर एनर्जी मिलती है तो आप यह रेसिपी अवश्य ट्राई कीजिए यह बहुत हेल्दी रेसिपी है

लेमन कोरिएंडर सूप (LEMON CORIANDER SOUP RECIPE IN HINDI)

#mys #a
हरा धनिया और नींबू का सुप
यह सुप बहुत हेल्दी है इसे पीने से हमें बहुत ज्यादातर एनर्जी मिलती है तो आप यह रेसिपी अवश्य ट्राई कीजिए यह बहुत हेल्दी रेसिपी है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2गिलास पानी
  2. 1/4 कपअमेरिकन मक्काई (बोइल की हुई)
  3. 1/4 कपपत्ता गोभी बारीक कटी हुई
  4. 1/4 कपगाजर बारीक कटे हुए
  5. 1/2 चम्मच हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  6. 1/2 चम्मच अदरक कद्दूकस किया हुआ
  7. 1 चम्मचहरा लहसुन बारीक कटा हुआ
  8. 1 चम्मचसूखा लहसुन बारीक कटा हुआ
  9. 2 चम्मचकैप्सिकम बारीक कटा हुआ
  10. 1/2 कपप्याज बारीक कटा हुआ
  11. 1/2-1नींबू का रस
  12. 1 कपहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  13. 1 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  14. 1/2 चम्मच मरी पाउडर
  15. स्वादानुसारनमक और काला नमक
  16. 1 1/2 चम्मचतेल / घी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सर्वप्रथम कड़ाही में घी अथवा तो तेल गर्म करें।

  2. 2

    अब उसमें प्याज़ और हरा लहसुन और सूखा लहसुन हरी मिर्च और अदरक डालिए और उसे अच्छे से भूनिये।

  3. 3

    अब उसमें कैबेज गाजर कैप्सिकम और मकाई डालिए और उससे अच्छे से सोते कीजिए और जब उस में से तेल अथवा घी छुटने लगे तो उसमें पानी डालिये।

  4. 4

    अब आधी कटोरी पानी में कॉर्न फ्लोर को मिक्स करके वह मिक्सर उबलते हुए सूप में डालिए।

  5. 5

    अब उसमें नमक और काला नमक, मरी पाउडर डाल दिजीए और उससे अच्छे से हिलाते रहे जब तक ट्रान्सपरन्ट टेक्सचर आ जाए तब तक उसे उबाले।

  6. 6

    अब उसमें एक नींबू का रस डालिये।

  7. 7

    अब उसमें बहुत सारी मात्रा में हरा धनिया डालिये।

  8. 8

    अब हमारा लेमन कोरिएंडर सूप तैयार है।
    अब आप इसे सर्व करें और इसमें एक नींबू की स्लाइस से गार्निसींग करें।

  9. 9

    यह शुप सर्दियों में बहुत अच्छा लगता है और हेल्धी भी रहता है और हमें अलग एनर्जी भी मिलती है।

  10. 10

    तो आप एक बार अवश्य ट्राई कीजिए आपको भी बहुत पसंद आएगा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Trupti Siddhapara
Trupti Siddhapara @TruptiSiddhpara
पर

Similar Recipes