दाल बाटी (Dal bati recipe in Hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#pr
दाल बाटी राजस्थान का पारंपरिक खान पान है इसे हर खास मौकों में बनाया जाता है ।

दाल बाटी (Dal bati recipe in Hindi)

#pr
दाल बाटी राजस्थान का पारंपरिक खान पान है इसे हर खास मौकों में बनाया जाता है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
5-6 सर्विंग
  1. बाटी के लिए
  2. 2 कटोरीआटा
  3. 2 चम्मचबेसन
  4. 1 चम्मचसूजी
  5. 3 चम्मचघी मोयन के लिए
  6. 1/2 चम्मचनमक
  7. 1/2 कपदूध
  8. दाल के लिए
  9. 1 कटोरीतुअर की दाल
  10. 2टमाटर बारीक कटा हुआ
  11. 2प्याज बारीक कटा हुआ
  12. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  13. 5-6कली लहसुन की
  14. 1 टुकड़ाअदरक का कदूकस किया हुआ
  15. 1 चम्मचजीरा
  16. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  17. 3 चम्मचघी
  18. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  19. 1/4 चम्मचहींग
  20. स्वादानुसारनमक
  21. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    बाटी बनाने के लिए एक बर्तन में आटा, बेसन, सूजी और नमक डाल कर सभी को मिक्स कर ले । अब इसमे पिघला हुआ घीडाल कर मिक्स करे । दूध और आवश्यकता अनुसार गुनगुना पानी मिला कर थोड़ा सा सख्त आटा गूँथ लें आटा को 20 मिनट के लिए ढक कर रख दें । फिर आटा को एक बार फिर मसले और छोटी छोटी बाटी बना ले ।

  2. 2

    अप्पे बनाने के सांचे को गर्म कर उसमें बाटी को धीमी आंच पर पलटकर सेंक । और यदि आवश्यकता है तो थोड़ा सा घी लगा कर भी सेंक सकते हैं । धीमी आंच पर बाटी को सुनहरा होने तक सेंक ले ।

  3. 3

    दाल बनाने के लिए तुअर की दाल को धोकर कुकर में नमक और हल्दी पाउडर मिलाकर 3-4 सीटी आने तक पकाए । दाल में तड़का लगने के लिए कढाई में घी गर्म कर उसमें जीरा और हींग का तडका लगा कर हरी,मिर्च लहसुन और अदरक डाल कर भूने फिर इसमे बारीक कटी हुई प्याज़ मिला कर भून ले और फिर इसमे बारीक कटा हुआ टमाटर मिला कर गलने तक पकाए अब इसमे लाल मिर्च पाउडर और धनिया पाउडर मिला कर उबाली हुई दाल मिला दे और थोड़ी देर तक पकाए फिर धनिया पत्ती मिला कर गैस बंद कर दे ।

  4. 4

    सेंकी हुई बाटी को पिघले हुए घी में डूबा कर निकाल ले और गरमागरम तड़का दाल और आलू टमाटर चोखा लहसुन की चटनीऔर सलाद के साथ परोसें ।

  5. 5

    गरमागरम दाल बाटी का आनंद ले ।

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes