दाल बाटी (Dal bati recipe in Hindi)

Rashmi
Rashmi @dolly001

#stf
दाल बाटी और चूरमा जोकि राजस्थान का प्रसिद्ध व्यंजन है मैंने भीबनाया है जो कि बहुत ही खाने में अच्छा लगता है जब इसमें देसी घी मैं बाटी डालते है वह खाने में और भी अच्छी लगती है।

दाल बाटी (Dal bati recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#stf
दाल बाटी और चूरमा जोकि राजस्थान का प्रसिद्ध व्यंजन है मैंने भीबनाया है जो कि बहुत ही खाने में अच्छा लगता है जब इसमें देसी घी मैं बाटी डालते है वह खाने में और भी अच्छी लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. दाल बनाने की सामग्री
  2. 1/2 कटोरी उड़द दाल धुली
  3. 1/2 कटोरी चने की दाल
  4. 2टमाटर
  5. 1 हरी मिर्च,
  6. आवश्यकतानुसार थोड़ा सा देसी घी,
  7. 1 चुटकी हींग,
  8. 1/2 चम्मचजीरा,
  9. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर,
  10. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. स्वाद अनुसारनमक ,
  12. 1 चम्मच बारीक कटा हरा धनिया
  13. बाटी बनाने की सामग्री
  14. 250 ग्राम गेहूं का आटा,
  15. 1/2 छोटी चम्मच हल्दी,
  16. स्वादानुसार थोड़ा सा नमक
  17. 100 ग्रामदही,
  18. 1 छोटी चम्मच अजवाइन,
  19. 2 चम्मच वनस्पति घी
  20. आवश्यकतानुसारथोड़ा सा वनस्पति घी बाटी तलने के लिए, थोड़ा सा देसी घी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले दोनों दाल मिक्स करके उन्हें 15 मिनट के लिए भिगो कर रख दो जब यह अच्छी तरह भीग जाए तो साफ पानी से निकालकर प्रेशर कुकर में डा हल्दी और नमक डालकर गलने तक पका लो जब दाल पक जाए एक लड़ाई में देसी घी डालो जब भी गरम हो जाए तो इसमें हींग डालकर जीरा डालो और इसमें टमाटर डाल दो टमाटर डालने के बाद अच्छी तरह से गल जाए तब इसमें लाल मिर्च डालो और दाल एक अच्छी तरह से उबाल लो जब दाल अच्छी तरह से उबल जाए तो कटा धनिया डाल दो। स्वार्थ के लिए इसमें दो चम्मच देशी घी भी डाल दो

  2. 2

    बाटी बनाने के लिए आटे को छान लो और इसमें रंग लाने के लिए हल्दी पाउडर नमक अजवाइन दही वनस्पति घी डालकर अच्छी तरह से मिक्स करो और थोड़ा सा पानी डालकर आटा तैयार कर लो इसके बाद के थोड़े छोटे छोटे पेड़ से बना कर रख लो

  3. 3

    अब एक भी भिगोनेमें पानी उबाल लें। जब पानी उबल जाए तो जो आटे के पेड़े बनाए हैं वह इसमें डाल दो और 20 मिनट के लिए उबालने के लिए छोड़ दो। हमें इसको थोड़े समय बाद पलटे की सहायता से पलट लेने हैं नहीं तो यह बने हुए पेड़े नीचे से चिपक जाते हैं 20 मिनट बाद एक छलनी में निकाल देना है

  4. 4

    हमें एक कढ़ाई में रिफाइंड ऑयल या वनस्पति घी डालें और जब यह गर्म हो जाए तो हमें अपने बनी हुई बाटी इसमें सुनहरी होने तक तल लेनी है।

  5. 5

    इसके बाद इन बाटी को हमें देसी घी डालें। दाल और बाटी तैयार है जब हम इसे परोसें तो एक कटोरी में देसी घी ले और उसमें दो टुकड़े करके बाटी डाल दें । गरम गरम दाल बाटी तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rashmi
Rashmi @dolly001
पर

कमैंट्स

Similar Recipes