दाल बाटी चूरमा (Dal Bati Churma Recipe in hindi)

suraksha rastogi
suraksha rastogi @cook_24273135
India

#ebook2020 #state1
राजस्थान स्पेशल डिश में मैंने आज दाल बाटी और मुठड़ी चूरमा बनाया हैं। जो राजस्थान का पारंपरिक खाना हैं जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता हैं। और पूरे भारत में इसको बनाया जाता हैं।

दाल बाटी चूरमा (Dal Bati Churma Recipe in hindi)

#ebook2020 #state1
राजस्थान स्पेशल डिश में मैंने आज दाल बाटी और मुठड़ी चूरमा बनाया हैं। जो राजस्थान का पारंपरिक खाना हैं जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता हैं। और पूरे भारत में इसको बनाया जाता हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
5-6 सर्विंग
  1. दाल बनाने के लिए:
  2. 1/3 कपअरहर दाल
  3. 1/3 कपमसूर दाल
  4. 1/3 कपचना दाल
  5. 1/4 कपउड़द धुली दाल
  6. 1/4 कपमूंग धुली दाल
  7. 1/2 चम्मचनमक
  8. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  9. दाल के तड़के के लिए:
  10. 4 चम्मचघी
  11. 1प्याज (बारीक कटी हुई)
  12. 1टमाटर (बारीक कटा हुआ)
  13. 8-10लहसुन (बारीक कूटा हुआ)
  14. 1टुकड़ा अदरक (बारीक कूटा हुआ)
  15. 3हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  16. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  17. 2साबुत सूखी मिर्च
  18. 1/4 छोटी चम्मचहींग
  19. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  20. 1/3 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  21. 1/3 छोटी चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  22. 8-10करी पत्ता
  23. बाटी बनाने के लिए :
  24. 2 कटोरीआटा
  25. 1 कटोरीदेसी घी
  26. 1 कपपानी
  27. मुठडी चूरमा बनने के लिए:
  28. 2मुठडी बाटी
  29. 1/3 चम्मचइलायची पाउडर
  30. 1 चम्मचबूरा
  31. 5-6बादाम
  32. 1 चम्मचघी

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक कुकर में सारी दालो को अच्छे से धोकर ले फिर इसमें पानी डाले अब इसमें हल्दी और नमक डालकर हल्की आंच पर 3 सीटी आने तक पकाएं। अब एक बर्तन में आटा ले अब घी का मोमन डालकर आटे को अच्छे मिक्स करे।अब पानी डालकर सख्त आटा लगा ले। अब इसको 15 मिनट के लिए अलग रख दे।

  2. 2

    अब एक पैन में घी गर्म करें और उसमें जीरा,हींग,साबुत लाल मिर्च डालकर भूने अब इसमें लहसुन,अदरक और करी पत्ता डालकर भूने अब इसमें प्याज़ डालकर भूने अब टमाटर डालकर 2 मिनट तक भूने अब हल्दी,धनिया और लाल मिर्च पाउडर डालकर मिक्स करे। और थोड़ा सा पानी डालकर मसाले को अच्छे से भूने। अब इसमें उबली हुई दाल डालकर मिक्स करें। जो तड़का अपने दाल फ्राई करते समय बनाया हैं उसको थोड़ा बचा के रखे ऊपर से डालने के लिए।

  3. 3

    अब बाटी के आटे को थोड़ा सा मसलते हुए गोल -गोल बाटी बना ले और तंदूर को 3 मिनट के लिए प्रीहीट करे । अब उसमें सारी बाटी को थोड़ा दूर-दूर रखे । चूरमा बनने के लिए बाटी के आटे को मुठी में लेके प्रेस करे और उसको भी तंदूर में पकने के लिए रख दे। जब बाटी अच्छे से पक जाए तो इसको घी में डीप करके सर्व करें और मुठरी को तोड़कर मिक्सी में पीसकर पाउडर बना ले अब एक पैन में घी डालकर पिसा हुआ चूरमा डाले और 3 मिनट तक भूने। और ठंडा होने पर इसमें बूरा इलायची और बादाम डालकर मिक्स करें । स्वादिष्ट दाल बाटी चूरमा तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
suraksha rastogi
suraksha rastogi @cook_24273135
पर
India
i luv cooking👩🏻‍🍳 how to make mouth watering and sumptuous dishes at home..🙏🏻Thank you cookpad team for giving me this platform🤗
और पढ़ें

Similar Recipes