बनाना बर्फी (Banana Burfi recipe in hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#mys #a #kela
केले की बर्फी को बनाना बहुत आसान हैं और यह जल्दी ही तैयार हो जाती हैं स्वाद में भी अच्छी लगती हैं. एक बार आप इसे ट्राई करके देखें, आपको अवश्य पसंद आएगी. यदि आप इसे बगैर रवा के बनाएं तो व्रत में भी खा सकते है. वैसे भी केला सबसे ज्यादा एनर्जी देने वाला फल है. यह एक ऐसा फल है जो किसी भी मौसम में बड़ी आसानी से मिल जाता है.
यूं तो आप बहुत तरह की मिठाइयां घर पर बनाते ही होंगे पर इस बार रक्षाबंधन और तीज पर केले की बर्फी बनाएं और सबका दिल जीते.आइए देखते हैं किस तरह झटपट केले की बर्फी आसान तरीके से बना सकते हैं !

बनाना बर्फी (Banana Burfi recipe in hindi)

#mys #a #kela
केले की बर्फी को बनाना बहुत आसान हैं और यह जल्दी ही तैयार हो जाती हैं स्वाद में भी अच्छी लगती हैं. एक बार आप इसे ट्राई करके देखें, आपको अवश्य पसंद आएगी. यदि आप इसे बगैर रवा के बनाएं तो व्रत में भी खा सकते है. वैसे भी केला सबसे ज्यादा एनर्जी देने वाला फल है. यह एक ऐसा फल है जो किसी भी मौसम में बड़ी आसानी से मिल जाता है.
यूं तो आप बहुत तरह की मिठाइयां घर पर बनाते ही होंगे पर इस बार रक्षाबंधन और तीज पर केले की बर्फी बनाएं और सबका दिल जीते.आइए देखते हैं किस तरह झटपट केले की बर्फी आसान तरीके से बना सकते हैं !

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2केला
  2. 1/3 कपनारियल का चूरा
  3. 1/2 कपसूजी
  4. 1 कपदूध
  5. 2 चम्मचकंडेंस मिल्क
  6. 1/3 कपशुगर पाउडर या स्वाद के अनुसार
  7. 1/3 छोटा चम्मचइलायची पाउडर
  8. 1 चम्मचमगज बीज
  9. 1 चम्मचचिरौंजी
  10. 1छोटे चम्मच बादाम की कतरन
  11. 3 चम्मचघी
  12. 2 ड्रॉपपिंक फूड कलर (ऑप्शनल)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सर्वप्रथम कढ़ाई में सूजी को धीमी आंच पर 4-5 मिनट ड्राई रोस्ट कर लें.चित्र अनुसार जब सूजी का कलर थोड़ा चेंज हो जाए और हल्का ब्राउन सा हो जाएं तब 1 चम्मच घी डालकर सूजी को और भुने.नारियल का चूरा भी डालें और मिक्स करें.

  2. 2

    दूसरी तरफ केले को छीलकर छोटे पीस में काट लें और मिक्सर जार में डाल दें.थोड़ा सा दूध भी मिलाएं और ब्लेंड कर स्मूथ बैटर तैयार कर लें.

  3. 3

    अब केले का स्मूथ बैटर सूजी में मिलाएं. अच्छी खुश्बू के लिए हरी इलायची पाउडर डालें और चीनी डालकर सब को चलाते हुए अच्छी तरह मिक्स करें.

  4. 4

    अब बचा हुआ दूध भी डाल दें और और चलाते हुए पकाएं. घी डालें और मिक्स करें.

  5. 5

    साफ की हुई चिरौंजी और कंडेंस मिल्क मिलाएं. कुछ बूँदपिंक फूड कलर डालें और अच्छे से मिक्स कर लें. फूड कलर डालना ऑप्शनल है अगर आपको फूड कलर पसंद नहीं है तो आप इस स्किप भी कर सकते हैं. जब बर्फी का मिश्रण एकदम गाढ़ा हो जाए तो गैस ऑफ कर दीजिए.

  6. 6

    अब पहले से ग्रीस किए हुए ट्रे में केले की बर्फी के मिश्रण को डालें और फैला कर एकसार कर लें. अब बारीक कटे हुए बादाम और मगज के बीज को डालें और थोड़ा प्रेस करके बर्फी पर लगा दे. ठंडा हो जाने पर अपने मनचाहे शेप में बर्फी को काट लीजिए. यहां मैंने बर्फी चौकोर शेप में काटा है.

  7. 7

    केले की बर्फी रेडी है.

  8. 8

    केले की बर्फी का आनन्द लीजिये.

  9. 9

    आप केले की बर्फी को सूजी की जगह आटा डालकर भी बना सकते हैं.इसे फ्रिज में रख कर 3 से 4 दिन तक खा सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes