बिना अडां की केक कुकर में(bina ande ka cake cooker me recipe in hindi)

Sweta khemka
Sweta khemka @Sweta9865
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घटां
८-१० लोगो के लिए
  1. 200 ग्राममिठाई मेड
  2. 50 ग्रामघी या बटर
  3. 200 ग्राममैदा
  4. 2 चम्मचपीसी हुई चीनी
  5. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  6. 1/2 चम्मचसोडा
  7. 1 चम्मचवेनीला ऐशेसं
  8. 200मी. ली. पानी

कुकिंग निर्देश

१ घटां
  1. 1

    सबसे पहले एक बड़ी मिलाने की बर्तन लिजिए उसमें मिठाई मेड और घी या बटर और पीसी हुई चीनी को डाल कर अच्छी तरह मिलाएं ।

  2. 2

    अब एक दुसरे बर्तन मे सूखी समाग्री जैसे मैदा, बेकिंग पाउडर, सोडा सभी को छान ले।

  3. 3

    अब सभी सूखी छानी हुई समाग्री को मिठाई मेड, बटर और चीनी के मिश्रण मे मिलाएं।

  4. 4

    अब मिश्रण में पानी और वेनीला ऐशेसं मिलाए और अच्छी तरह से फेटें। (आपकी मिश्रण बहुत पतली या बहुत गाढी़ नही होनी चाहिये। जब आप मिश्रण को दूसरे बर्तन मे डाले तो एक लकीर बननी चाहिए।)

  5. 5

    अब केक बनाने की एक बर्तन ले जो आपके कुकर मे आसानी से रखा जा सके। बर्तन के तलवे और किनारो मे अच्छी तरह घी लगा दे।

  6. 6

    अब मिश्रण को घी लगे बर्तन मे डाल दे। कुकर गैस पर धिमी आँच पर चढ़ा दे। कुकर मे एक घेरा रख दे और उसके ऊपर केक की बर्तन रख दे। ध्यान रखें घेरा न हो तो थोड़ी ऊची कोई बर्तन रख दे।केक की बर्तन कुकर की सतह से ऊंची होनी चाहिए। कुकर के ढ़क्कन से सीटी निकाल कर कुकर बदं कर दे।

  7. 7

    बिल्कुल धिमी आचँ पर ४० मिनट तक पकाये। ४० मिनट बाद कुकर की ढ़क्कन खोल कर छुरी डाल कर देख ले मिश्रण छुरी में नही चिपक रहा तो आपका केक तैयार हैं।(अगर मिश्रण छुरी मे चिपक रही हैं तो थोड़ी देर ओर पका ले।)

  8. 8

    आपका बिना अडां की केक तैयार हैं। अपने मन अनुसार सजा ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sweta khemka
Sweta khemka @Sweta9865
पर

Similar Recipes