शेजवान नूडल्स विथ मंचूरियन (Schezwan noodles with manchurian recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#mys #b #noodle
सेज़वान नूडल्स और मंचूरियन चायनीज़ डिश हैं जो अपने चटपटे और तीखे स्वाद के कारण भारत में भी बहुत पसंद की जाती है . इसका स्वाद बच्चों और बड़ों सभी को बहुत पसंद आता हैं. मैंने इसे #आटा नूडल्स से बनाया है इस दृष्टि से यह स्वाद के साथ स्वास्थ्यप्रद भी है . शेजवान सॉस के तीखापन बैलेंस करने के लिए और अच्छे कलर के लिए मैंने टमाटर सॉस भी डाला हैं .

शेजवान नूडल्स विथ मंचूरियन (Schezwan noodles with manchurian recipe in Hindi)

#mys #b #noodle
सेज़वान नूडल्स और मंचूरियन चायनीज़ डिश हैं जो अपने चटपटे और तीखे स्वाद के कारण भारत में भी बहुत पसंद की जाती है . इसका स्वाद बच्चों और बड़ों सभी को बहुत पसंद आता हैं. मैंने इसे #आटा नूडल्स से बनाया है इस दृष्टि से यह स्वाद के साथ स्वास्थ्यप्रद भी है . शेजवान सॉस के तीखापन बैलेंस करने के लिए और अच्छे कलर के लिए मैंने टमाटर सॉस भी डाला हैं .

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

4 सर्विंग
  1. 1पैकेट आटा हक्का नूडल्स (नूडल्स का 3/4 हिस्सा प्रयोग किया है)
  2. 1शिमलामिर्च
  3. 1 छोटागाजर
  4. 1/2स्प्रिंग अनियन
  5. 1प्याज़
  6. 1/2 कपपत्ता गोभी
  7. 4-5कली लहसुन
  8. 1हरी मिर्च (तिरछी तिरछी कटी हुई)
  9. 2 चम्मचशेजवान सॉस या जरूरत के अनुसार
  10. 1 चम्मचटोमाटोसॉस
  11. स्वाद अनुसार नमक
  12. 2-3 चम्मचऑयल
  13. मंचूरियन की सामग्री•
  14. 3/4 कपपत्ता गोभी (बारीक चॉप की हुई)
  15. 2 चम्मचगाजर (कद्दूकस किया हुआ)
  16. 2 चम्मचशिमला मिर्च (बारीक चॉप की हुई)
  17. 2 चम्मचप्याज (बारीक चॉप किया हुआ)
  18. 1 चम्मचलहसुन बारीक चॉप किया हुआ
  19. 1/3 चम्मचअदरक बारीक चॉप किया हुआ
  20. 1 चम्मचसोया सॉस
  21. 1 चम्मचटमोटो सॉस
  22. 1/2 चम्मच चिली सॉस
  23. 4-5 चम्मचकॉर्नफ्लोर
  24. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल
  25. स्वाद अनुसार नमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सेज़वान नूडल्स बनाने की सभी सामग्री निकाल लीजिए और सभी सब्जी को अच्छी तरह वॉश कर लीजिए.
    नोट •••• यहां मैंने आटा नूडल्स प्रयोग किया है अाप इसके स्थान पर नार्मल नूडल्स भी प्रयोग कर सकते हैं |

  2. 2

    हरी मिर्च को तिरछी - तिरछी काट लीजिए और लहसुन को बारीक-बारीक चॉप कर लीजिए. सभी सब्जियों को अपनी पसंद के अनुसार काट लीजिए. यहां मैंने सभी सब्जियों को लंबाई में बारीक चॉप किया है |

  3. 3

    एक बड़े पतीले मे पानी उबालने के लिए रखे फिर जब पानी उबलने लगे तो नूडल्स को डाल दें और साथ मे स्वाद के अनुसार नमक और 1 चम्मच ऑयल भी डाले. ध्यान रखें कि नूडल्स बहुत ज्यादा नही पकाना है,नहीं तो नूडल्स खिले- खिले नहीं बनेगे.
    उबालने के बाद नूडल्स को छलनी पर डाल दें और तुरन्त ऊपर से ठंडा पानी डालें ऐसा करने से नूडल्स खिले- खिले रहते हैं |

  4. 4

    एक पैन में 2 छोटी चमच तेल डाले फिर उसमें हरीमिर्च,लहसुन डाले और भूने फिर प्याज़ डालें.

  5. 5

    कुछ सेकेन्ड बाद गाजर, शिमला मिर्च डाले और तेज अांच पर भुने अन्त में 1/2 मिनट बाद पत्तागोभी डाले और सभी सब्जियों को सिर्फ 1+1/2 मिनट तक हाई आंच पर भूने. यहां हमें सब्जियों को ओवरकुक नहीं करना है उनका कचकचापन बरकरार रहना चाहिए तभी वो नूडल्स में अच्छी लगती है|

  6. 6

    अब पैन में उबली हुई नूडल्स डाले फिर शेजवान सॉस और टोमेटो सॉस डालें. वैसे तो ऑथेंटिक शेजवान नूडल्स में सिर्फ शेजवान सॉस ही डाली जाती है पर तीखापन थोड़ा कम करने और अच्छे कलर के लिए मैंने टमाटर सॉस भी डाला हैं. टमाटर सॉस डालना ऑप्शनल है. अब थोडा सा नमक डाले (नमक ज्यादा नही डालना हैं क्योंकि नूडल्स को उबलते टाइम भी नमक डाला था) और सभी को टॉस कर मिक्स करे और 1से 1+1/2 मिनट के बाद गैस ऑफ कर दें शेजवान नूडल्स तैयार है|

  7. 7

    मंचूरियन बॉल्स ••••
    सबसे पहले पत्ता गोभी, गाजर शिमलामिर्च,प्याज और जो भी सब्जियां प्रयोग करनी है उन्हें एकदम बारीक चॉप कर लेंगे या कद्दूकस कर लेंगे. अब सभी सब्जियों को निचोड़कर मिक्सिंग बाउल में डालें. अब कॉर्नफ्लोर और नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स करेंगे फिर इनसे एक साइज़ के बॉल्स बना लेंगे |अब हम एक कढ़ाई में ऑयल गर्म करें और ऑयल गर्म होने पर इन बॉल्स को सुनहरे होने तक डीप फ्राई करके निकाल ले|

  8. 8

    मंचूरियन ग्रेवी ••••
    अब एक पैन/कढ़ाई में 3 चम्मच ऑयल गर्म करेंगे.गर्म ऑयल में क्रश लहसुन और अदरक डालेंगे और 1/2 मिनट तक भुनेंगे फिर टमाटर सॉस,सोया सॉस, चिली सॉस को डालेंगे और 1/2 मिनट तक पकाएंगे. दूसरी तरफ आधा बाउल पानी में कॉर्न फ्लोर डालकर उसका लम्सरहित घोल तैयार कर लेंगे और उसे कढ़ाई में डालकर चलाते हुए 2 से 3 मिनट तक पकाएं. जब ग्रेवी अच्छे से पक जाए तो उसमें मंचूरियन बाउल्स डाल दे. कुछ देर के लिए पकाए. अगर ग्रेवी ज्यादा गाढ़ी हो है तो उसमें पानी डालकर और पतला कर लें और 1मिनट और पकाएं |

  9. 9

    कुछ देर ऐसे ही पकाने के बाद गैस बंद कर दीजिए.गरमा-गरम मंचूरियन बाउल्स तैयार है उस पर हरा प्याज़ स्प्रिंकल करें|

  10. 10

    शेज़वान नूडल्स और मंचूरियन रेडी है |

  11. 11

    गरमा -गरम सर्व करें और आनंद ले!

  12. 12
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes