क्रिस्पी शेजवान नूडल्स नेस्ट

Rekha Devi
Rekha Devi @rekha10

#GA4
#Week2
#noodles
क्रिस्पी शेजवान नूडल्स नेस्ट नूडल्स और कुछ सब्जियों से बनाया गया है। और टॉपिंग में शेजवान सॉस और टोमाटोकेचप का बहुत ही अच्छा स्वाद आता है। यह रैसिपी बहुत आसानी से बनता हैं और बहुत ही स्वादिष्ट लगता हैं। यह एक बहुत ही अच्छा स्नैक हैं और सभी को बहुत पसंद आता है।

क्रिस्पी शेजवान नूडल्स नेस्ट

#GA4
#Week2
#noodles
क्रिस्पी शेजवान नूडल्स नेस्ट नूडल्स और कुछ सब्जियों से बनाया गया है। और टॉपिंग में शेजवान सॉस और टोमाटोकेचप का बहुत ही अच्छा स्वाद आता है। यह रैसिपी बहुत आसानी से बनता हैं और बहुत ही स्वादिष्ट लगता हैं। यह एक बहुत ही अच्छा स्नैक हैं और सभी को बहुत पसंद आता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. नूडल्स नेस्ट के लिए
  2. 140 ग्रामनूडल्स
  3. 1 चम्मचनमक
  4. 1 चम्मचतेल
  5. 1/2 कपकॉर्न फ्लोर
  6. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल
  7. टॉपिंग के लिए
  8. 200 ग्रामपनीर
  9. 1गाजर कटा हुआ
  10. 1शिमला मिर्च कटा हुआ
  11. 1प्याज
  12. 1 चम्मचअदरक बारीक कटा हुआ
  13. 1 चम्मचलहसुन बारीक कटा हुआ
  14. 3 चम्मचटोमाटोकेचप
  15. 1/2 कपशेजवान सॉस
  16. 1 चम्मचकाला मिर्च पाउडर
  17. स्वाद अनुसारनमक
  18. 2 चम्मचतेल
  19. 1/2 कपपानी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    एक बर्तन में 1 लीटर पानी, नमक और तेल डालकर उबाले,अब उसमे नूडल्स डालकर 5 मिनट तक उबाल ले। और अतिरिक्त पानी छान ले, फिर ठंडा पानी से धोकर रखे।

  2. 2

    अब उबले हुए नूडल्स में कॉर्न फ्लोर छिड़क कर अच्छी तरह से पूरे नूडल्स में लगा ले और एक दूसरे बर्तन में निकालकर फैला कर 30 मिनट तक ठंडा होने के लिए छोड़ दे।

  3. 3

    एक कढ़ाई में 2 चम्मच तेल गर्म करे और उसमे बारीक कटा लहसुन और अदरक डालकर 30 सेकंड तक भुने। फिर उसमे क्यूब में कटा हुआ प्याज़ डालकर हल्का भूरा होने तक भुने।

  4. 4

    अब उसमे गाजर और शिमला मिर्च डालकर 3-4 मिनट तक भुने।

  5. 5

    अब उसमे शेजवान सॉस और टोमाटोकेचप डालकर अच्छे से मिलाऐ और 1 मिनट तक पकाऐ फिर उसमे काला मिर्च पाउडर और नमक डालकर अच्छे से मिलाऐ।

  6. 6

    अब उसमे 1/2 कप पानी डाल कर अच्छी तरह से मिलाऐ और 2 मिनट तक पकाऐ।

  7. 7

    अब उसमे कटे हुए पनीर डालकर मिलाऐ और हल्का गाढ़ा होने तक पकाऐ।

  8. 8

    अब एक कढ़ाई में 5 कप तेल डालकर गर्म करे,एक छन्नी में में नूडल्स अच्छे से फैला ले और गर्म तेल मे 1 मिनट तक गहरा तल ले।

  9. 9

    अब तैयार नूडल्स नेस्ट को एक दूसरे बर्तन में निकाल ले और पनीर टॉपिंग को नूडल्स नेस्ट में रखकर सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rekha Devi
Rekha Devi @rekha10
पर

Similar Recipes