चॉकलेट बिस्कुट केक कुकर में (chocolate Biscuits cake cooker me recipe in hindi)

Kushum Yadav
Kushum Yadav @kushum_cooking14

#MC
यह केक मैंने अपने बेटे के पर बनाया है

चॉकलेट बिस्कुट केक कुकर में (chocolate Biscuits cake cooker me recipe in hindi)

#MC
यह केक मैंने अपने बेटे के पर बनाया है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
5-6 लोग
  1. 7 पैकेटटाइगर क्रंच बिस्कुट के
  2. 1 गिलास ठंडा दूध
  3. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  4. 1/2 चम्मचबेकिंग पाउडर
  5. आवश्यकता अनुसारसजाने के लिए चॉकलेट
  6. 4 चम्मचचीनी

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    बिस्किटो को पैकेट से निकालकर मिक्सी में 4 चम्मच चीनी के साथ पीस लें

  2. 2

    गैस पर कुकर को ढक्कन से ढक कर रख दे। कुकर के ढक्कन का सिटी और रबड़ निकाल देंगे जब तक हम बैटर बनाएंगे तब तक हमारा कुकर गरम हो जाएगा।

  3. 3

    अब दूध को बिस्कुट पाउडर में मिलाकर अच्छे से हिला लेंगे। जिससे कि उसमें कोई भी गाठ ना बचे

  4. 4

    अब मिश्रण में मीठा सोडा और मीठा पाउडर मिला देंगे और उन्हें एक ही डायरेक्शन में मिलाएंगे

  5. 5

    अब एक बाउल लेंगे जिसमें हम केक बनाना चाहते हैं उसको घी से अच्छे से ग्रीस कर दे और बैटर को उस में डालकर चार से पांच बार हिला दे

  6. 6

    बाउल को कुकर के अंदर स्टैंड पर रख देंगे और कुकर का ढक्कन लगा देंगे गैस को मीडियम रखेंगे और 40 से 45 मिनट तक पकने दे

  7. 7

    चॉकलेट को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ लेंगे और उसे एक पैन में डालकर हल्का गर्म करेंगे गर्म होने पर उसमें 5 चम्मच दूध और तीन चम्मच घी डाल देंगे और अच्छे से मिलाएंगे जिससे कि उसकी कंसिस्टेंसी केक डेकोरेशन के लिए परफेक्ट हो।

  8. 8

    केक को कुकर से निकाल ले। बाउल से केक को ठंडा होने पर ही निकाले नहीं तो वह टूट जाएगा और चॉकलेट से जैसा आप चाहें वैसे गार्निश करें। आपका केक तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kushum Yadav
Kushum Yadav @kushum_cooking14
पर
Pyar se Khana banana or khilana hi jeevan hai
और पढ़ें

Similar Recipes