ज़ेबरा चॉकलेट केक (Zebra chocolate cake recipe in hindi)

Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
सूरत

#Sweet #Grand #cookpaddessrt. मैंने कल अपने बेटे के जन्मदिन पर बनाया हैं, इसे मैंने पहली बार बनाया हैं दोस्तों कैसी बनी हैं जरूर बताएं 🤗

ज़ेबरा चॉकलेट केक (Zebra chocolate cake recipe in hindi)

#Sweet #Grand #cookpaddessrt. मैंने कल अपने बेटे के जन्मदिन पर बनाया हैं, इसे मैंने पहली बार बनाया हैं दोस्तों कैसी बनी हैं जरूर बताएं 🤗

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४० से ४५ मिनट।
१किलों का हैं।
  1. चाॅकलेट घोल ‌की‌ सामग्री:-
  2. 1चाॅकलेट‌ बिस्कुट का पैकेट
  3. 1/2 छोटा चम्मचइनो
  4. 1/2 कटोरी दूध
  5. मैदा घोल की आवश्यक सामग्री:-
  6. 2 छोटा कप मैदा
  7. 1 कटोरी चीनी
  8. 1 कटोरी दूध
  9. 1 छोटा चम्मचविनेगर
  10. 1/2 छोटा चम्मचबेकिंग पाउडर
  11. चुटकीभर बेंकिंग सोडा
  12. 1 छोटा चम्मचवैनिला एसेंस
  13. 10-15रेड जैली
  14. 1 छोटा पैकेट चोकोस

कुकिंग निर्देश

४० से ४५ मिनट।
  1. 1

    सबसे पहले चीनी को मिक्सर ग्राइंडर में पीस लेंगे, और बिस्कुट को लेंगे।

  2. 2

    बिस्कुट को मिक्सर ग्राइंडर में पीस लेंगे, अब घोल तैयार करने से पहले कढ़ाई में स्टेन्ड रखकर १०मिनट कढ़ाई होने देंगें।

  3. 3

    अब भगोनी में कटोरी से नाप कर दूध लेंगे, अब १ कटोरी पीसा चीनी व व विनीगर डालकर अच्छी तरह मिक्स करेंगे।

  4. 4

    अब एक छलनी में मैदा, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह मिक्स करके छान लेंगे।

  5. 5

    अब इसे अच्छी तरह मिक्स करके घोल तैयार करेंगे, और विनीला एसेंस डालकर मिक्स करेंगे।

  6. 6

    अब चाॅकलेट पाउडर में १/२कटोरी दूध डालकर मिक्स करेंगे, फिर इनो डालकर अच्छी तरह मिक्स करेंगे, जिससे खमीर उठने लगेगा।

  7. 7

    अब सांचे में तेल लगाकर ‌मैदा का छिड़काव करेंगें फिर घोल डालेंगे, और कढ़ाई में रखकर गैस कम करके ढक देंगे।

  8. 8

    इसे पकने में कम से कम ३० से ३५ मिनट लगते हैं, लीजिए हमारा केक तैयार हैं,अब इसे चाकू की सहायता से काटेंगे।

  9. 9

    अब मलाई से मैंने क्रीम तैयार किया हैं, अब इसे कोन में भरेंगे।

  10. 10

    अब सबसे पहले प्लेट में क्रीम लगाकर, ब्रेड में ऊपर- नीचे क्रीम लगाकर कटे हुए जैली लगाएंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
पर
सूरत
मुझे खाना बनाना बहुत पसंद हैं।
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes