नमकीन चावल(namkeen chawal recipe in hindi)

Pooja
Pooja @PoojaBansal11

नमकीन चावल(namkeen chawal recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 minutes
आपके अनुसार
  1. 250 ग्रामबासमती चावल
  2. 3-4बारीक कटी हरी मिर्च
  3. 2बारीक कटे प्याज
  4. 1/2 कटोरीमटर
  5. 4बङे चम्मच तेल
  6. 2बारीक कटे टमाटर
  7. 1बङी हरी इलायची
  8. 1/2तेजपत्ता
  9. 1 चम्मचजीरा
  10. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च
  11. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 1 छोटा चम्मचगर्म मसाला
  13. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

20 minutes
  1. 1

    सबसे पहले हम चावल को अच्छी तरह धो लेंगे।
    अब हम कूकर लेंगे और उसमें तेल डाल देंगे।
    जब तेल गर्म हो जाए तब हम इसमें तेजपत्ता, बङी इलायची और जीरा डाल देंगे।
    जब जीरा भून जाए तब इसमें प्याज़ डाल देंगे।
    प्याज जब हल्का सुनहरा हो जाए तब हम इसमें हरी मिर्च डाल देंगे।
    हरी मिर्च के साथ हम लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, गर्म मसाला और नमक डाल देंगे।
    सभी मसालों के साथ हम टमाटर डाल देंगे।
    जब मसाला पक जाएगा तब हम इसमें मटर डाल देंगे।
    अब हम इसमें चावल और 300 ग्राम पानी डाल देंगे।

  2. 2

    फिर कुकर को बंद कर देंगे और एक सीटी आने तक होने देंगे। एक सीटी आने के बाद हम को कर को खोल लेंगे और आपके स्वादिष्ट नमकीन चावल तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pooja
Pooja @PoojaBansal11
पर

कमैंट्स

Similar Recipes