मिनी रवा इडली सांबर (mini rava idli sambar recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#wh
#aug
सूजी (रवा) से बनी इडली बनने में एक तो कम समय लेतीं हैं दूसरे इसकी खूबी यह है कि इसमें न तो एक दिन पहले भिगोने का झंझट न कुछ इसे पीसने का. यह इंस्टेंट ही तैयार हो जाती है. इसे बच्चे हो या बड़े सभी बहुत पसन्द करते हैं. सुबह के नाश्ते के लिए यह बेस्ट हैं.रवा इडली हल्की और सुपाच्य भी होती हैं. रवा इडली के साथ मैंने साम्बर और चटनी भी बनायी है.

मिनी रवा इडली सांबर (mini rava idli sambar recipe in Hindi)

#wh
#aug
सूजी (रवा) से बनी इडली बनने में एक तो कम समय लेतीं हैं दूसरे इसकी खूबी यह है कि इसमें न तो एक दिन पहले भिगोने का झंझट न कुछ इसे पीसने का. यह इंस्टेंट ही तैयार हो जाती है. इसे बच्चे हो या बड़े सभी बहुत पसन्द करते हैं. सुबह के नाश्ते के लिए यह बेस्ट हैं.रवा इडली हल्की और सुपाच्य भी होती हैं. रवा इडली के साथ मैंने साम्बर और चटनी भी बनायी है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. रवा इडली की सामग्री•
  2. 1+ 1/2 कप रवा
  3. 1/2 कपदही
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1ईनो फ्रूट नमक
  6. इडली फ्राई के लिए
  7. 1 चम्मचराई/सरसों
  8. 9-10करी पत्ता
  9. 2 चम्मचघी
  10. सांबर की सामग्री
  11. 1 कपअरहर की दाल
  12. 2 चुटकीहींग
  13. 1/2 कपलौकी
  14. 1टमाटर
  15. 1प्याज़
  16. 3 चम्मचइमली या जरुरत के अनुसार
  17. 1 चम्मचसरसों
  18. 7-8करी पत्ता
  19. 2 छोटा चम्मचसांबर मसाला
  20. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  21. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  22. नारियल की चटनी
  23. 4 चम्मचकसा हुआ नारियल
  24. 4 चम्मचचना दाल (भुना हुआ)
  25. 1 चम्मचहरी धनिया (कटी हुई)
  26. 2-4पत्तियां पुदीने की
  27. 5-6 चम्मचदही
  28. स्वादानुसारनमक
  29. 1 चम्मचपानी
  30. आवश्यकतानुसार नारियल चटनी पर तड़का
  31. 1साबुत लालमिर्च
  32. 1 चम्मचऑयल
  33. 1/3 चम्मचराई
  34. 1-2करी पत्ता

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सांबर बनाने के लिए ••••
    अरहर दाल को धोकर 30 मिनट के लिए पानी में भिगो दीजिए. सांबर में डालने वाली सभी सब्जियों को चित्रानुसार छील कर काट लीजिये. जब दाल फूल जाएं तब उसे कुकर में डाल लीजिये.

  2. 2

    अब दाल में सभी सब्जियां, जरूरत के अनुसार पानी, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, नमक आदि डालकर 3 - 4 सीटी लगा लीजिए ठंडा होने पर कुकर खोलिए और 1 टेबलस्पून सांबर पाउडर और इमली का छना हुआ सीडलेस पल्प डालिए और सबको अच्छी तरह मिक्स कर लीजिए. अब दाल को पुनः उबालकर 2 मिनट पका लीजिए.
    सांबर में तड़का•••••
    2 टीस्पून तेल को गरम करें और उसमे 1 टीस्पून सरसों और हींग डालें. इनके चटकने पर करीपत्ता का छौंक लगाएं अब 1 टी स्पून सांबर मसाला और कश्मीरी लाल मिर्च डालिए और तड़का तैयार होने पर सांबर के ऊपर डालिए.

  3. 3

    रवा इडली ••••
    एक मिक्सिंग बाउल में दही को व्हीस्कर की मदद से अच्छी तरह से फेट लीजिए फिर इसमें रवा मिला दीजिए

  4. 4

    नमक डालकर सबको अच्छी तरह से फेट लीजिए.

  5. 5

    अब मिश्रण में नमक मिलाए और 10 मिनट के लिए कवर कर रख दीजिए.दूसरी तरफ कुकर में 1+ 1/2 गिलास पानी डालकर गैस पर रख दीजिये पानी को गरम होने दीजिये. इडली स्टैन्ड को थोड़ा तेल लग कर चिकना कर लीजिये.10 मिनट के बाद अब साइड में रखे गए उनको चम्मच की मदद से इडली स्टैंड के एक खाने में भर दीजिए.पूरे खाने को भर देने के बाद इसे स्टीमर में रख दीजिए और इन्हें मध्यम आंच पर 8- 10 मिनट पकने दीजिये.

  6. 6

    लगभग 8 से 10 मिनट के बाद गैस को बंद कर दीजिए और टूथपिक की मदद से गड़ा कर देख लीजिए.यदि उस पर मिश्रण नहीं चिपकता हैं तो आपकी इडली पक चुकी है नहीं तो कुछ मिनटों के लिए फिर से पकने देंगे.ठंडा होने पर इडली को चम्मच की मदद से इडली स्टैंड के हर खाने से निकाल कर प्लेट में रख लेंगे.
    इडली फ्राई•••••••
    दूसरी तरफ पेैन गर्म कर उसमें घी डालेंगे और सरसों / राई और करी पत्ता को डालकर इडली को 1-2 मिनट तक सेंक (फ्राई) लेंगे.

  7. 7

    मिनी इडली फ्राई तैयार है

  8. 8

    नारियल की चटनी••••
    चटनी के लिए बताई हुई सामग्री को ब्लेंडर में डालिए-
    4 चम्मच कसा हुआ नारियल, और 4 टेबलस्पून भुना हुआ चना दाल, 1 टी स्पून हरी धनिया, 2-4 पुदीने की पत्तियां,बहुत थोड़ा सा अदरक,1 मिर्च, 5-6 चम्मच दही और स्वादानुसार नमक डालिए और कुछ चम्मच पानी डालकर चिकने पेस्ट के लिए ब्लेंड कर लीजिए.फिर चटनी पर राई,साबुत लाल मिर्च और करी पत्ते का छौंक लगा लीजिए.हमारी नारियल की चटनी रेडी हैं|

  9. 9
  10. 10

    मिनी रवा इडली,सांबर और नारियल चटनी सभी तैयार हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes