पत्ता गोभी के मंचूरियन (patta gobi ke manchurian recipe in Hindi)

Vinay Rajput
Vinay Rajput @cook_31053542

#MC

शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 लोग
  1. 1/2पत्ता गोभी बारीक कटी
  2. 1 चम्मचधनिया पत्ती और हरी मिर्च का पेस्ट
  3. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  4. 3 चम्मचमैदा
  5. 1चम्मच गरम मसाला
  6. स्वादानुसारनमक
  7. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए
  8. 2प्याज़ बारीक कटी हुई
  9. 8लहसुन कली बारीक कटी
  10. 1चम्मच सोया सॉस
  11. 1 चम्मच सिरका
  12. 1चम्मच मिर्ची सॉर्स
  13. 1 चम्मच टोमेटो सॉस

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    पहले पत्ता गोभी में मैदा अदरक लहसुन का पेस्ट धनिया पत्ती हरी मिर्च का पेस्ट गरम मसाला और नमक डाल के अच्छे मिलायेंगे

  2. 2

    गाढा पेस्ट बन जाएगा उसका गोला बना लेंगे

  3. 3

    तेल गरम करके गोलो को सुनहरा तल लेंगे

  4. 4

    कढ़ाई में तेल डालेंगे फिर उसमे कटी प्याज़ डाल के नरम होने तक पकायेंगे

  5. 5

    उसमे कटी लहसुन डाल के मिडीयम आँच में पकायेंगे फिर उसमे सारे सॉस डाल के पकायेंगे

  6. 6

    गैस धीमे करके एक कटोरी में अरारोट में पानी डाल के घोल बना लेंगे और कढ़ाई में चलाते हुए डाल देंगे

  7. 7

    थोड़ा गाढ़ा हो जाएगा तो उसमे गोले डाल के अच्छे मिलायेंगे फिर गैस बन्द कर देंगे

  8. 8

    गरम परोसेंगे अगर आप टमाटर सॉस ज्यादा खाते है तो उपर से डाल के खा सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Vinay Rajput
Vinay Rajput @cook_31053542
पर

Similar Recipes