सामग्री

१/२ घंटा
३ लोग
  1. 1 कपपास्ता
  2. 2 कपपानी
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 2 चम्मच मैदा
  5. 2 चम्मच बटर
  6. 1 1/2 कपमिल्क
  7. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  8. 1/4 चम्मचचिल्ली फ़लक्स
  9. 1/2 चम्मचओरेगनो

कुकिंग निर्देश

१/२ घंटा
  1. 1

    एक पेन मैं पानी बॉल करने रख दे नामक डालकर
    इसमें पास्ता डालदे अछी तर्हा से कूक करले पासते को फिर छान ले थोड़ा ऑयल लगाड़े ताकि पास्ता चिपके नहीं एक दूसरे से.

  2. 2

    एक पेन मैं बटर डाले इसमें मैदा डालकर थोड़ा मिक्स करले फिर मिल्क डालकर अचेसे से विस्क करे अच्छा स्मूध पेस्ट बनाले अब गैस बैंड करके इसमें सीज़ॉनिंग डालदे नमक काली मिर्च चिल्ली फ़्लैक्स ओरागेनो मिक्स करे

  3. 3

    अब इसमें बॉल पास्ता अदद करदे हल्के हाथ से इन सब को मिक्स करदे, आप चाहो तो इसमें अपनी पसंद की कोयी भी वेज्टबल अदद करसकते हो

  4. 4
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कमैंट्स

Cook Today
fatima khan
fatima khan @fatimaskitchen
पर

Similar Recipes