सूजी की लिट्टी(suji ki litti recipe in hindi)

Simpi Seth
Simpi Seth @280204seth

#mc

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटे
6 सर्विंग
  1. 500 ग्रामसूजी
  2. 500 ग्रामआलू
  3. 1 कटोरी गाजर बारीक कटा
  4. 1 कटोरी फूलगोभी बारीक कटा
  5. 1 कटोरीमटर
  6. 2हरा मिर्च बारीक कटा
  7. 1 टुकड़ाअदरक बारीक कटा
  8. 1/2 चम्मचकाली मिर्च का पाउडर
  9. 1/2 चम्मचलालमिर्च पाउडर
  10. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  11. 1/2कटोरीधनिया पत्ता बारीक कटा
  12. 1/2 चम्मचअजवाइन मंडेला
  13. स्वाद अनुसारनमक स्वाद अनुसार
  14. आवश्यकता अनुसारतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

1 घंटे
  1. 1

    एक कड़ाही में 1गिलास पानी डाले उसमे नमक अजवाइन मंडेला 2 चम्मच तेल डाले उबाल आने पे सूजी डाल कर चाड में अच्छे से गूथ ले दूसरे कड़ाही में सरसों तेल डाल कर उसमें जीरा मिर्च हींग डाले सारा सब्जी दाल कर भुंन ले फर आलू डाल कर भुने उसमे सारा मसाला डाल दे थोड़ा ठंडा कर सूजी के छोटे छोटे लोई बना कर उसमें भर ले तेल गरम करके तल लें चटनी के साथ मज़ा ले

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Simpi Seth
Simpi Seth @280204seth
पर

Similar Recipes