मूंग दाल चाट (moong dal chat recipe in Hindi)

jain seema rajesh
jain seema rajesh @jainsambhav61
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
तीन लोगों के लि
  1. 1 कटोरीसाबुत मूंग दाल
  2. 1 चम्मचदेसी घी
  3. स्वादानुसारनमक मिर्च गरम मसाला
  4. आवश्यकतानुसारनींबू का रस एक नींबू का
  5. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  6. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  7. आवश्यकतानुसारथोड़ा सा पानी

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    मूंग दाल को रात को पानी में भिगोकर रख दें

  2. 2

    सुबह को पानी निकाल दे

  3. 3

    एक कुकर में घी डाल कर गरम करें उसमें नमक मिर्च मसाला डाल दें और फिर भीगी हुई मूंग डाल दे

  4. 4

    साथ में कुकर में थोड़ा सा पानी डाल दे

  5. 5

    एक सीटी आने तक उसे पकाएं

  6. 6

    अब उसे बाहर निकाल कर उसमें नींबू का रस मिला दे

  7. 7

    ऊपर से टमाटर प्याज़ और हरा धनिया डालकर उसे सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
jain seema rajesh
jain seema rajesh @jainsambhav61
पर

Similar Recipes