लौकी और चने की दाल (lauki aur chane ki dal recipe in Hindi)

Madhu Priya Choudhary
Madhu Priya Choudhary @cook_29405353

#yo
पूर्वी बिहार में लौकी और चने की दाल चावल के साथ काफी ज्यादा बनाया जाता है। यह रेसिपी मैंने अपनी दादी मां से सीखी है। आशा करती हूं आप लोगों को भी अच्छी लगेगी।

लौकी और चने की दाल (lauki aur chane ki dal recipe in Hindi)

#yo
पूर्वी बिहार में लौकी और चने की दाल चावल के साथ काफी ज्यादा बनाया जाता है। यह रेसिपी मैंने अपनी दादी मां से सीखी है। आशा करती हूं आप लोगों को भी अच्छी लगेगी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
चार से पांच
  1. 1 कपचना दाल
  2. 1/2 किलोलौकी
  3. 10-12कलियां लहसुन की
  4. 2-3हरी मिर्च
  5. 2-3लाल मिर्च
  6. 1 चम्मचसरसों तेल
  7. स्वाद अनुसारनमक
  8. 1/2 चम्मचहल्दी

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    चने दाल को अच्छे से धो लें और लौकी को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। 5-6 लहसुन की कलियां और हरी मिर्च को भी काट लें।

  2. 2

    अब कुकर में दाल, लौकी,लहसुन, हरी मिर्च, नमक,हल्दी और एक गिलास पानी डालें ।कुकर को गैस पर चढ़ा दें ।20 से 25 मिनट या फिर 7-8 सीटी तक पकाएं।

  3. 3

    कुकर को अपने आप खुलने दें।

  4. 4

    दाल को लकड़ी वाले ब्लेंडर से वोट ले

  5. 5

    तड़का पैन में तेल गर्म करें तेल के गर्म हो जाने के बाद इसमें कटी हुई लहसुन और सूखी लाल मिर्च डालकर चटकाए स्टार का को डाल के ऊपर डाल दें इस दाल को आप चावल या फिर रोटी के साथ खा सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhu Priya Choudhary
पर
I love our traditional way of cooking
और पढ़ें

Similar Recipes