ढोकला (dhokla recipe in Hindi)

Gagan Sethi
Gagan Sethi @gaganstethi
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीबेसन
  2. 1 चम्मचसूजी
  3. 1 चुटकीहींग
  4. स्वादानुसारथोड़ी सी चीनी
  5. आवश्यकतानुसार तेल
  6. 2 चम्मचनींबू का रस
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1 चम्मचराई
  9. 2-3हरी मिर्च कटी हुई
  10. आवश्यकता अनुसार थोड़ी सी धनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल में बेसन और सूजी डाल दें

  2. 2

    और पानी मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें और 10 मिनट तक ढक कर रख दें

  3. 3

    उसके बाद उस उसमें नमक चीनी हींग और नींबू का रस मिला दे

  4. 4

    फिर उसमें ईनो मिलाकर अच्छे से मिश्रण तैयार कर लें और एक माइक्रोवेव सेफ बर्तन में डाल दें

    सिर्फ 5 मिनट के लिए माइक्रोवेव में पकने दें

  5. 5

    तब तक एक फ्राई पेन लें और उसमें तेल डालें फिर उसने राई और हरी मिर्च डाल के हल्का सा फ्राई कर ले उसके बाद उसमें पानी डाल दे और दो चम्मच चीनी डाल दें और उबालने उसके बाद इसमें नींबू का रस निचोड़ दें|

  6. 6

    फिर ढोकला माइक्रोवेव से निकालकर उस पर यह मिश्रण फैला दें और धनिया पत्ती डाल दे और फिर उसके पीस काट ले

  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Gagan Sethi
Gagan Sethi @gaganstethi
पर

Similar Recipes