साबूदाना खिचड़ी (sabudana khichdi recipe in Hindi)

Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234

#wh
#aug
साबूदाना एनर्जी लेवल को बढ़ाता है|हाड्डियों को मजबूत बनाता है|साबूदाना की खिचड़ी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है|

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

15मिनट
3लोग
  1. 2 कपसाबूदाना
  2. 1/2 कपमूंगफली दाना
  3. 1नीबू
  4. 2छोटे आलू
  5. 1 चम्मचहरा धनिया
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1/2 चम्मचकाला नमक
  8. 1 चम्मचजीरा
  9. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  10. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1 चम्मचचीनी

कुकिंग निर्देश

15मिनट
  1. 1

    साबूदाना पानी से धोकर एक बर्तन में 1घंटा भिगो कर रखे|अब भीगा हुआ साबूदाना एक छलनी में डाले और फिर से पानी से धो ले|इससे एक्स्ट्रा स्टार्च निकल जायेगा और खिचड़ी खिली-खिली बनेगी|साबूदाना को 2-3घंटे केलिए छलनी में रखा रहने दे|चाहें तो जिस दिन खिचड़ी बनानी हों उससे पहले शाम को तैयारी करके रखे और रात भर भीगे साबूदाना को फ्रीज़ में रखे|आलू को छीलकर धो ले और चौकोर टुकड़ों में काट ले|मूंगफली को माइक्रो वेव में ड्राई रोस्ट करें|

  2. 2

    आलू के टुकड़े नॉन स्टिक पैन में 2टेबल स्पून ऑयल डालकर शैलो फ्राई करें|मूंगफली को दरदरा पीस ले|

  3. 3

    अब पैन में एक टेबल स्पून ऑयल डाले|जीरा तड़काये|साबूदाना, दरदरी पिसी मूंगफलीडाले| स्वादानुसार नमक, काला नमक, काली मिर्च पाउडर,लाल मिर्च पाउडर, फ्राइड आलू के टुकड़े, चीनी डाले और अच्छी तरह मिलाये|आधा नींबूका रस मिलाये|हरे धनिये और अनार के दानों से गार्निश करके सर्व करें|

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234
पर

Similar Recipes