शाही कोकोनट बर्फी (Shahi Coconut Burfi recipe in Hindi)

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
Mumbai

#pr
#wh
Week 4
रंगबिरंगा
जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर अनेक प्रकार के पारंपरिक व्यंजन बनाते है और बाल गोपाल को भोग लगाया जाता है। मैंने केसर इलायची और मेवे का उपयोग करके शाही खोपरे की बर्फी बनाई है। ये बनाने में आसान, झटपट बननेवाली, स्वादिष्ट बर्फी है।

शाही कोकोनट बर्फी (Shahi Coconut Burfi recipe in Hindi)

#pr
#wh
Week 4
रंगबिरंगा
जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर अनेक प्रकार के पारंपरिक व्यंजन बनाते है और बाल गोपाल को भोग लगाया जाता है। मैंने केसर इलायची और मेवे का उपयोग करके शाही खोपरे की बर्फी बनाई है। ये बनाने में आसान, झटपट बननेवाली, स्वादिष्ट बर्फी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
16 पीस
  1. 1 कपताजा नारियल
  2. 1/4 कपघी
  3. 2 बड़े चम्मचबादाम
  4. 2 बड़े चम्मचकाजू
  5. 1 बड़ा चम्मचबादाम पिस्ता कतरन
  6. 1/2 कपदूध
  7. 1/2 कपमिल्क पाउडर
  8. 3/4 कपचीनी
  9. 1/3 कपपानी
  10. 1/4 छोटा चम्मचइलायची पाउडर
  11. 1/4 छोटा चम्मचजायफल पाउडर
  12. 1/2 छोटा चम्मचसोंठ पाउडर
  13. 8-10पत्ती केसर

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    एक मोल्ड या थाली में घी लगा के बटर पेपर लगा ले। बादाम और काजू को मिक्सी के जार में दरदरा पीस ले। बाकी सारी चीजे भी तैयार कर ले।

  2. 2

    3/4 कप चीनी में 1/3 कप पानी डालके एक तार की चाशनी होने तक पका ले।

  3. 3

    एक बड़े चम्मच गरम दूध में केसर भिगो के रखें।

  4. 4

    एक नॉन स्टिक कड़ाई में घी गरम करने रखें। उसमे एक कप नारियल डालके धीमी आंच पे दो मिनिट भून ले।

  5. 5

    अब इसमें बादाम और काजू डालके दो से तीन मिनिट धीमी आंच पे भून ले।

  6. 6

    अब दूध डाले। मिल्क पाउडर डालके मिला ले। दो मिनिट भूने।

  7. 7

    अब केसर, इलायची, जायफल और सोंठ डालके मिलाए। अब चाशनी डालके गाड़ा होने तक पका लें।

  8. 8

    अब एक प्लेट में थोड़ा मिश्रण डालके, ठंडा होने के बाद, गोली बनती है, चेक कर लें।

  9. 9

    अब इसे बटर पेपर लगे हुए मोल्ड में पलट ले। उपर बादाम पिस्ते की कतरन डालके चम्मच से दबा के चिपका ले।

  10. 10

    तीन चार घंटे बाहर रखे और ठंडा होने के बाद काट ले। इसे पांच छे दिन रख सकते है।

  11. 11
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
पर
Mumbai

Similar Recipes