कोकोनट केसर पिस्ता रोल (Coconut Kesar Pista roll recipe in hindi)

Pritam Mehta Kothari
Pritam Mehta Kothari @ascil123456
Surat

#navratri2020
नवरात्रि का पावन मौका आने वाला है तो इस अवसर पर भोग के लिये बनाएं स्वादिष्ट और झटपट बनने वाली स्वादिष्ट मिठाई

कोकोनट केसर पिस्ता रोल (Coconut Kesar Pista roll recipe in hindi)

#navratri2020
नवरात्रि का पावन मौका आने वाला है तो इस अवसर पर भोग के लिये बनाएं स्वादिष्ट और झटपट बनने वाली स्वादिष्ट मिठाई

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
4लोग
  1. 1 कपदूध
  2. 1 कपनारियल का बुरा
  3. 4 टेबलस्पूनशक्कर
  4. 1/2 कपमिल्क पाउडर
  5. 1 टीस्पूनपिस्ते और बादाम की कतरन
  6. 1/2 टीस्पूनकेसर(भीगी हुई)

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक कढ़ाई में दूध, नारियल का बुरा,केसर और मिल्क पाउडर को अच्छे से मिक्स कर ले ।

    अब इसे धीमी आंच पर 3 से 4 मिनट पकाएं यह मिक्सचर एकदम से गाढ़ा हो जाएगा ।

    अब इसमें चीनी मिलाये और उसके बाद 3 से 4 मिनट फिर से पकाए क्योंकि चीनी डालने के बाद हमारा मिक्सचर पतला हो जाएगा।

    मिक्स्चर के गाढ़ा होने पर एक बर्तन में पलट ले और थोड़ा ठंडा होने दें ।

  2. 2

    ठंडा होने पर एक चम्मच मिक्सचर हथेली पर रखे इसमें बादाम पिस्ते की कतरन और केसर भरे

  3. 3

    अब एक रोल बना ले। सभी रोल ऐसे ही तैयार कर ले।

  4. 4

    तैयार केसर पिस्ता रोल को बरक, पिस्ते और केसर से सजाकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pritam Mehta Kothari
Pritam Mehta Kothari @ascil123456
पर
Surat
  मैं प्रीतम मेहता कोठारी खान-पान के शौकीन प्रदेश गुजरात -सूरत की निवासी शौर्य,संस्कृति की धरती राजस्थान में जन्मी और पली बड़ी हुई । मेरा खाना बनाने और खिलाने के शौक कॉलेज के समय से ही था पर ना जाने कब ये मेरा जुनून बन गया पता ही नहीं चला।वैसे मेरी सबसे पहली टीचर मेरी प्यारी माँ ही ही जिन्होंने मुझे कुकिंग की सारी ए बी सी डी सिखाई और व्यंजन बनाने की सारी बारीकियों को हर बार हर व्यंजन बनाते समय बताती थी। चूंकि राजस्थान और वो भी जोधपुर जिसका खान-पान पूरे विश्व में अपने स्वाद और विविधता के लिए प्रसिद्ध है में हर तीज-त्योहार में घर में कई व्यंजन बनते थे जिनसे मैंने खूब सीखा और फिर बनाया और मेहमानों को खिलाया भी और हर बार एक ही बात सुनने को मिलती थी "लाजवाब'उसके बाद तो हर नई रेसिपी को सीखना और उसको बनाना और सबको खिलाना जैसे रोज का काम हो गया चाहे किसी भी प्रदेश की हो!!फिर कुकिंग के इस सफर में मई 2018 में  Cookpad का साथ मिला जंहा पर मानो रेसिपियों का खजाना सा था। Cookpad से बहुत प्रान्तों की हजारों रेसिपियों को जाना और समझा और मेरी खुद की भी सेकड़ो रेसिपी पोस्ट की जिसको इसके सदस्यों ने खूब सराहा और पसंद किया और बनाया ।Cookpad एक सीखने और सीखाने का बहुत अच्छा और बड़ा प्लेटफार्म है जंहा मैंने बहुत एन्जॉय किया है और Cookpad की वजह से मुझे एक नई पहचान मिली है और मुझमें और ज्यादा आत्मविश्वास की अनुभूति हो रही है।मैं समझती हूँ कि ज्ञान बांटने से बढ़ता है और दूसरा कि सीखने की कोई उम्र नहीं है । सफलता एक बार में ही नहीं मिलती हर कार्य के लिए सतत प्रयास जरूरी है।मित्र और मेहमान हमेशा पूछते है कि आपकी हर रेसिपी बहुत ही स्वादिष्ट क्यों होती है और स्वाद भी उम्दा और सबसे अलग तो इसका कुछ राज है जैसे व्यंजन बनाने की सही और सभी सामग्री जरूरी ,उसको बनाने का सही तरीका होना और उसको पकाने की बारीकियों को समझते हुए सही टाइमिंग होना, और उसका फाइनल प्रजेंटेशन बेहतरीन होना ताकि खाने वाला मन से खाये।शुभकामनाएंप्रीतम मेहता कोठारीसूरत
और पढ़ें

Similar Recipes