आटे के मालपुआ (aate ka malpua recipe in Hindi)

vandana
vandana @vandanacooks
Bareilly

#pr
आटे के मालपुए ट्रेडिशनल रेसिपी है आजकल तो कई तरह से माल भी तैयार किए जाते हैं मैंने इसे आटे और थोड़ी सी सूजी से बनाया है

आटे के मालपुआ (aate ka malpua recipe in Hindi)

#pr
आटे के मालपुए ट्रेडिशनल रेसिपी है आजकल तो कई तरह से माल भी तैयार किए जाते हैं मैंने इसे आटे और थोड़ी सी सूजी से बनाया है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 1/3 कपगेहूं का आटा
  2. 1 (1/4 कप)सूजी
  3. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर
  4. 1 चम्मचसौंफ का पाउडर
  5. 2 चम्मचदूध की मलाई
  6. आवश्यकतानुसार दूध थोड़ा गुनगुना
  7. आवश्यकतानुसार तलने के लिए देसी गिया रिफाइंड
  8. 1 कपचीनी चाशनी बनाने के लिए
  9. आवश्यकतानुसार थोड़े से कटे हुए मिक्स ड्राई फ्रूट्स

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बाउल में आटा सूजी सौंफ पाउडर इलायची पाउडर को अच्छी तरह से मिक्स करें

  2. 2

    आप इसमें थोड़ा थोड़ा दूध डालते हुए एक स्मूथ बैटर बनाएं वेटर ना ज्यादा गाढ़ा होना चाहिए ना पतला अब इसे ढक कर 15 मिनट के लिए रख दें जिससे कि सूजी थोड़ा फूल जाए

  3. 3

    अब एक पैन में चीनी और एक कप पानी डालकर चाशनी बना लीजिए चाशनी किसी तार की नहीं बनानी है जब थोड़ा चिपचिपा लगे तब आप की चाशनी तैयार है इसमें आप इलायची पाउडर फूड कलर या फिर केसर भी डाल सकते हो

  4. 4

    15 मिनट बाद बैटर को चेक करें अगर गाढ़ा लगे तो थोड़ा दूध और डालकर उसको स्मूथ कर ले

  5. 5

    आप एक फ्लैट पैन में घी गर्म करें और मीडियम गैस पर पुए बनाएं एक चम्मच की सहायता से जी मैं पूरे का बैटर डालें जब साइडों से थोड़ा कलर आने लगे तो हल के से उसे पलट दे दोनों तरफ से गोल्डन होने तक शेक लें और हल्की गर्म चाशनी में उसको डाल दें ऐसे ही सभी मालपुए तैयार कर ले

  6. 6

    5 मिनट बाद सर्व करें एक प्लेट में निकाल कर थोड़ा सा चाशनी डालें और ऊपर से ड्राई फूड से सजाकर सर्व करें आप इसमें इस समय रबड़ी भी डाल सकते हो

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
vandana
vandana @vandanacooks
पर
Bareilly
आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes