राजमा चावल (rajma chawal recipe in Hindi)

Pinkey
Pinkey @seema2004

राजमा चावल (rajma chawal recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
तीन से चार व्यक्ति
  1. 250 ग्रामराजमा
  2. 3टमाटर
  3. 2हरी मिर्च
  4. 1 इंचअदरक का टुकडा
  5. 2प्याज़
  6. 5लहसुन कली
  7. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1 चम्मचजीरा
  9. 1/4 चम्मचहींग
  10. 11/2 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1 चम्मचगरम मसाला
  12. 1 चम्मचराजमा मसाला
  13. 2 चम्मचनमक
  14. आवश्कता अनुसार हरा धनिया कटा हुआ
  15. 4 चम्मचतेल
  16. 1 चुटकीमीठा सोडा
  17. 4कालीमिर्च
  18. 2लौग
  19. 1/2बडी इलायची
  20. 1 इंचदालचीनी का टुकडा
  21. 2 चम्मचघी या बटर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बर्तन मे राजमा को रात भर पानी मे सोडा डालकर भीगने को रख दे
    सुबह पानी निकाल कर एक कुकर मे राजमा मे पानी और नमक,लौग, कालीमिर्च, इलायची,दालचीनी डालकर उबलने के लिए गैस पर चढाकर पाच छै सीटी आने दे फिर गैस को सिम पर रख कर दो मिनट बाद गैस बन्द कर दे

  2. 2

    अब एक मिक्सर जार मे प्याज़ लहसुन, अदरक और मिर्च डालकर दरदरा पीस ले टमाटर को भी दरदरा पीस कर रख ले

  3. 3

    फिर एक कढाई मे तेल डालकर गैस पर गर्म होने को रख देऔर तेज पत्ता डालकर प्याज़ लहसुन को डालकर दो मिनट तक भून ले फिर टमाटर डाल कर चलाए और तेल छोड दे तब सभी मसाले मिला कर भून लें

  4. 4

    अब राजमा डालकर चलाए फिर आवश्यकतानुसार नमक और पानी डालकर ढक दे खौल आने पर गैस को सिम पर कर देऔर गर्ममसाला मिलाकर गैस बन्द कर देऔर ऊपर से दो चम्मच देसी घी बटर मिलाकर चलाए

  5. 5

    राजमा बनकर तैयार है इसे परोसें चावला या रोटी के साथ

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pinkey
Pinkey @seema2004
पर

कमैंट्स

Similar Recipes