मिनी इडली (mini idli recipe in Hindi)

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31

#stf
दाल चावल से बनी मिनी इडली बहुत ही सॉफ्ट और स्वादिष्ट बनी है मैने इसे केक कप मोल्ड और इडली के सांचे में बनाई है

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपचावल
  2. 1/2 कपउड़द दाल
  3. 1/2 कपचना दाल
  4. 1 चम्मचमेथीदाना
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1 चुटकी हींग
  7. 1 चम्मचराई
  8. 7,8कड़ी पत्ता

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चावल की इडली बनाने के लिए चावल,उड़द दाल,चना दाल,मीथीदाना को रात को भिगो कर रख दे और सभी चीजों को अलग अलग पींसकर कर रख दे

  2. 2

    अब हम बैटर को एक बाउल में डालकर शिफ्ट करेगे और इडली कुकर और केक कप मोल्ड को ऑयल से ग्रीस कर रख दे

  3. 3

    इडली कुकर को पानी डालकर गैस पर पहले ही तैयार रखे ईनो, स्वादानुसार नमक मिला कर ईनो का पैकेट इडली बैटर में मिला दे और स्पून से बैटर को इडली के सांचे ओर कप मोल्ड में डाले

  4. 4

    अब हम इडली कुकर में सांचे को रख दे और इडली पकने का इंतजार करे

  5. 5

    तैयार इडली को एक प्लेट में डाले और एक पैन में ऑयल डाले राई और कड़ी पत्ता डाले और तड़के को इडली के उपर गार्निश करे और सांबर के साथ सर्व करे

  6. 6

    मिनी इडली, सांबर दोनो तैयार है

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

Similar Recipes