मिनी हांडवो (Mini Handvo recipe in Hindi)

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
Mumbai

#rg3
रसोई घर
मिक्सर
हांडवो एक हेल्दी गुजराती ट्रेडिशनल रेसीपी है। इसे चावल, अलग अलग प्रकार की दाल, खूब सारी सब्जियां डालके फरमेंट करके बनाया जाता है। आज मैने इसे अप्पम पैन में बनाया है। एक हेल्दी नाश्ता और बच्चों को टिफिन में दे सके वैसा टेस्टी मिनी हांडवो।

मिनी हांडवो (Mini Handvo recipe in Hindi)

#rg3
रसोई घर
मिक्सर
हांडवो एक हेल्दी गुजराती ट्रेडिशनल रेसीपी है। इसे चावल, अलग अलग प्रकार की दाल, खूब सारी सब्जियां डालके फरमेंट करके बनाया जाता है। आज मैने इसे अप्पम पैन में बनाया है। एक हेल्दी नाश्ता और बच्चों को टिफिन में दे सके वैसा टेस्टी मिनी हांडवो।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

4 लोग
  1. हांडवो के लिए
  2. 1 कपचावल
  3. 1/4 कपतुवर दाल,
  4. 1/4 कप चना दाल,
  5. 1/4 कप मूंग दाल,
  6. 1/4 कप उडद दाल
  7. 3/4 कपदही
  8. 1/2 कपदूधी कद्दूकस करके,
  9. 1/2 कप पत्ता गोभी बारीक चोप करके,
  10. 1/4 कप शिमला मिर्च बारीक चोप करके
  11. 1 छोटा चम्मचअदरक पेस्ट
  12. 3हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  13. 2 बड़े चम्मचहरा धनिया
  14. 1/4 छोटा चम्मचहल्दी
  15. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  16. 3छोटे चम्मच नमक
  17. 1 छोटा चम्मचईनो या 1/2 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा
  18. छौंके के लिए
  19. 3 बड़े चम्मचतेल
  20. 1 छोटा चम्मचराई
  21. 1/2 छोटा चम्मचजीरा
  22. 2छोटे चम्मच तील
  23. 5-6कडी पत्ता
  24. 1/4 छोटा चम्मचहींग
  25. अन्य सामग्री
  26. आवश्यक्तानुसारतेल, तील
  27. सर्व करने के लिए
  28. आवश्यकता अनुसार चटनी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चावल और सब दाल धो के सात आठ घंटे भिगो के रखें। भीगी हुई दाल का पानी निकाल के उसमें दही डालके मिक्सर में पीस लें। पिसी हुई दाल को गरम जगह पर सात आठ घंटे फर्मेंट करने रखें।

  2. 2

    अब आठ घंटे बाद पिसी हुई दाल में दूधी, पत्ता गोभी, शिमला मिर्च डालें।

  3. 3

    अब अदरक, हरी मिर्च डालें। अब नमक, हल्दी, लाल मिर्च, हरा धनिया डालके मिला ले।

  4. 4

    अब छौंके के लिए एक कड़ाई में 3 बड़े चम्मच तेल गरम करने रखें। उसमे राई, जीरा, तील डालें। अब कड़ी पत्ता और हींग डालके थोड़ा छौंका साइड में रख के बाकी के छौंके को पिसी हुई दाल में डालके अच्छे से मिला ले।

  5. 5

    अब ईनो डालें। उपर 1 नींबू का रस डालके अच्छे से मिला ले।

  6. 6

    अब अप्पम पैन में थोड़ा थोड़ा तेल और तिल डालें। एक एक चम्मच हांडवे का आटा डालें। अब उपर बचा हुआ छौंका थोड़ा थोड़ा डालके पैन को ढक कर धीमी आंच पर तीन चार मिनट पका के पलट ले। अब दूसरी तरफ भी तीन चार मिनट पका ले। अब प्लेट में निकाल लें।

  7. 7
  8. 8

    अब अप्पम चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
पर
Mumbai

Similar Recipes