कद्दू की सब्जी (kaddu ki sabzi recipe in Hindi)

उमा तिवारी
उमा तिवारी @umatiwari

आज मैंने अपने घर मे झटपट कद्दू की सब्जी बनाई

कद्दू की सब्जी (kaddu ki sabzi recipe in Hindi)

आज मैंने अपने घर मे झटपट कद्दू की सब्जी बनाई

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
2 लोग
  1. 250 ग्रामकद्दू
  2. 1/2 चम्मचमेथी
  3. 1/2 चम्मचजीरा
  4. 1/2 चम्मचहल्दी
  5. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  6. 4लहसुन की कली बारीक कटी हुई
  7. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  8. 2 चम्मचसरसो का तेल
  9. 4-5पुदीना की पत्तियाँ
  10. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कद्दू को काट लो (मैन लंबा और मोटा काटा है आप किसी भी आकर में काट सकते है।)

  2. 2

    कड़ाही को गरम करे उसमे सरसो का तेल डालें तेल अब उसमें मेथी,जीरा लहसुन हरी मिर्च को डाल कर भून लें

  3. 3

    अब उसमे हल्दी गरम मसाला को डाले और मिक्स करें अब कददू को डाल कर भून लें लगभग ५-१० मिनट अब इसे ढक कर पकाने दे

  4. 4

    जब कद्दू थोड़ा पक जाए और पानी छोड़ दे तब नमक मिला दे और थोड़ा पकने दे

  5. 5

    तयार है कददू की सब्जी इसे पुदीना की पत्ती से सजा कर गरमा गरम रोटी या पराठे के साथ खये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
उमा तिवारी
पर
मुझे खाना बना बहुत अच्छा लगता है और उसमें भी मुझे नये नये पकवान बना बहुत पसंद है
और पढ़ें

Similar Recipes