मल्टीग्रेन चूरमा के स्टाफ लड्डू (multigrain churma ke stuff ladoo recipe in Hindi)

Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt

मल्टीग्रेन चूरमा के स्टाफ लड्डू (multigrain churma ke stuff ladoo recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1बड़ा बाउल भुने हुए गेहूं
  2. 1/2 बड़ा बाउल चना दाल भुनी हुई
  3. 4 चम्मचभुने हुए मूंग
  4. 4 चम्मचभुने हुए चावल
  5. आवश्यकतानुसार घी
  6. आवश्यकतानुसारगुनगुना पानी
  7. 2 चम्मचइलायची और जायफल
  8. 1 कपस्टफ़िंग के लिए भुने हुए मखाना
  9. 3 चम्मचभुनी हुई मूंगफली छिलके निकाल के
  10. 2 चम्मचसूखे नारियल कद्दूकस किया हुआ
  11. 1 चम्मचइलायची और जायफल पाउडर
  12. 2 चम्मचभुने हुए काजू बादाम का पाउडर
  13. 2 चम्मचमधु
  14. आवश्कता अनुसारखसखस
  15. 3 चम्मचभुना हुआ बेसन घी में
  16. 1 चम्मचकाले तिल
  17. 1 बड़ा बाउल गुड़ और घी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले चूरमा बनाने के लिए गेहूं को भुना चना दाल को ढूंढने मुंह को भूलने चावल को भी भुने और ठंडा होने पर उसे क्रश करके चूरमा तैयार कर ले

  2. 2

    चूरमे को बाउल डाले घी का मोयन डालें और हल्के गुनगुने पानी से सख्त आटा गूंद ले भाकरी जैसा अब भाकरी को मेले और तवे पर शेक ले

  3. 3

    अब बकरी बनाकर फिर उसके टुकड़े करके ठंडा होने पर उस से मिक्सर ग्राइंडर में क्रश करें उसमें जायफल और इलायची पाउडर भी डालें

  4. 4

    पेन में मखाना को भुने फिर उसे निकालकर मूंगफली को भी भूने ले छिलके निकालने फिर उसी पेन में काजू बादाम को भी भुने ले फिर उसमें काले तिल और सूखा नारियल कद्दूकस किया हुआ कभी भुने में ठंडा होने पर सारी चीजें क्रश करें

  5. 5

    इलायची पाउडर और जायफल पाउडर डालने के भध डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें और छोटे-छोटे लड्डू बना ले अब पैन में घी डालें और गुड़ डालें गुड पिघलजाए फिर जाए तो फिर वापस कढ़ाई में थोड़ा घी डालने और बेसन को अच्छी तरह से भूनने उसकी महक बहुत ही अच्छी आएगी और वह चूरमे में मिला ले उसकी खुशबू से बहुत लड्डू का स्वाद ही अलग आएगा चूरमे में डालें चूरमे का थोड़ा मिश्रण हाथ में ले फिर इसमें मखाने के छोटे बॉल्स रखे फिर वापस चूरमा का मिश्रण ले और लड्डू बना ले और खसखस डालकर डेकोरेट करें ऊपर काजू भी रख दे

  6. 6

    गणपति बप्पा को पूरा भोग धराए उसमें भजिए है रायता है दाल है चावल है पूरी भी बनाई है रोटी भी तो नहीं है सलाद भी रखा है और छाछ पानी भी रखा है पूरा भोजन बप्पा को परोसा है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt
पर

Similar Recipes