चूरमा के लड्डू (Churma ke ladoo recipe in hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरी आटा
  2. 3 चम्मचसूजी
  3. आवश्यकता अनुसार घी
  4. आवश्यकता अनुसार दूध
  5. 4 चम्मचपीसी हुआ शक्कर
  6. 1 चम्मचइलायची पाउडर
  7. 3 चम्मचकिशमिश
  8. 5-6काजू
  9. 5-6पिस्ता
  10. 5-6बादाम
  11. 1छोटी बटी गुड़ की

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक बर्तन में आटा,सूजी और घी मिला ले और उसमें थोड़ा थोड़ा दूध मिलाकर आटा गूँथ लें ।आटा न ही नरम हो और न ही बहुत सख्त ।

  2. 2

    अब आटे की लोई ले कर मुठिया बना ले और कढाई में घी गर्म कर उसमें सभी को सुनहरा होने तक तल ले।

  3. 3

    सभी मुठिया को मध्य मध्य आंच पर सुनहरा होने तक तल ले

  4. 4

    जब मुठिया ठण्डी हो जाए तब उसे बारीक तोड़ ले और मिक्सर में दरदर पीस लें अब उसमें पिसी हुई शक्कर,इलायची पावडर और सभी ड्राय फूट्रस को भी मिला ले।

  5. 5

    अब एक पैन मे 3 चम्मच घी गर्म कर उसमें बारीक किया हुआ गुड मिला ले और गुड़ के पिघले पर गैस बंद कर दे और इसे चूरमा में अच्छी तरह से मिलाकर लड्डू बना ले।

  6. 6

    चूरमा के लड्डू तैयार है इसे दाल बाटी के साथ परोसें या ऐसे ही सर्व कीजिए ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

कमैंट्स

Similar Recipes