रागी चूरमा लड्डू

Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt

#ga24
रागी के आटे से कई तरह के लड्डू बनाए जा सकते हैं लेकिन मैं यहां पर जो ट्रेडिशनल चूरमा है के लड्डू बनते हैं वैसे ही बनाए हैं ड्राई फ्रूट्स डालकर बहुत ही बढ़िया स्वादिष्ट लड्डू बने हैं डिलीट लिस्ट में रागी का भी बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है वह बहुत ही पौष्टिक है ग्लूटेन फ्री है लो कैलोरीज है डायबिटिक पेशेंट के लिए बहुत ही बेहतरीन ऑप्शन है

रागी चूरमा लड्डू

#ga24
रागी के आटे से कई तरह के लड्डू बनाए जा सकते हैं लेकिन मैं यहां पर जो ट्रेडिशनल चूरमा है के लड्डू बनते हैं वैसे ही बनाए हैं ड्राई फ्रूट्स डालकर बहुत ही बढ़िया स्वादिष्ट लड्डू बने हैं डिलीट लिस्ट में रागी का भी बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है वह बहुत ही पौष्टिक है ग्लूटेन फ्री है लो कैलोरीज है डायबिटिक पेशेंट के लिए बहुत ही बेहतरीन ऑप्शन है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
चार लोगों के लिए
  1. 200 ग्रामरागी का आटा
  2. 2 चम्मचबादाम
  3. 2 बड़े चम्मचसफेद तिल
  4. 2 चम्मचकद्दूकस किया हुआ सूखा नारियल
  5. छोटी चम्मचइलायची और जायफल पाउडर
  6. 1 कटोरीघी
  7. 1 कटोरीगुड
  8. 1 चम्मचखसखस
  9. 300 ग्रामतेल
  10. 1गिलास गुनगुना पानी
  11. छोटी चम्मचनमक

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    एक बर्तन में हम बादाम और सफेद तिल को अच्छी तरह से भुनेंगे उसे ठंडा करेंगे

  2. 2

    रागी के आटे में एक चम्मच तेल का मीन डालेंगे और छोटी चम्मच नमक डालेंगे और अच्छी तरह से मिक्स करेंगे और धीरे-धीरे करके गुनगुना पानी डालकर उसका आता गुंदे

  3. 3

    अब उसमें से लोई लेकर उसको हथेली में दबाकर मुठिया का आकार दे

  4. 4

    पढ़ाई में दिल को अच्छी तरह से गर्म करें फिर गैस की आज को धीमा करके उसमें एक-एक करके मुठिया डालते हुए कुरकुरा तले अंदर से अच्छी तरह से पक जाए तब तक उसे डालें

  5. 5

    मुठिया को अच्छी तरह से ठंडा होने दे उसके टुकड़े करके अब मिक्सर जार में बादाम को भी पीस ले उसका पाउडर बना ले सफेद तिल को भी पीस ले और उसका भी पाउडर बना ले अब मूठीया ठंडा हो जाए फिर उसको भी पीसकर आटा तैयार कर ले पाउडर तैयार करें

  6. 6

    एक बर्तन में चूरमा डालें फिर उसमें बादाम का पाउडर डालें तिल का पाउडर लाने कद्दूकस किया हुआ सूखा नारियल डालने इलायची और जायफल का पाउडर डालने और सारी चीज़ अच्छी तरह से मिक्स कर दे अब दूसरी कढ़ाई में तेल को गर्म करें उसमें गुड डाले गुड को पिघलाने ज्यादा नहीं पकाना है थोड़ा पक जाए फिर यह सिरप चूरमा में डाल दे और अच्छी तरह से मिक्स करें

  7. 7

    गुड को सारी चूरमा में अच्छी तरह से मिला ले लड्डू के मूड में चूरमा डालें ब्रश करें और उसका लड्डू का आकार दें इसी तरह से सारे लड्डू तैयार करें और ऊपर खसखस से सजा तो तैयार है बहुत ही हेल्दी टेस्टी और एकदम स्वादिष्ट राजी चूरमा लड्डू

  8. 8
  9. 9
  10. 10
  11. 11
  12. 12
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt
पर

Similar Recipes