सफेद ग्रेवी पनीर (safed gravy paneer recipe in Hindi)

kiran prajapati
kiran prajapati @kiranscookinghub
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
दो लोग
  1. 150 ग्रामपनीर
  2. 1 चम्मचघी
  3. 1 चम्मचमक्खन
  4. 1 कटोरीपानी
  5. 2प्याज छोटा आकार
  6. 4-5 पीसलहसुन
  7. 1हरी मिर्च
  8. आवश्यकतानुसारशाही ज़ीरा, जावित्री, काली मिर्च,
  9. 1 बड़ीइलायची,
  10. 2छोटी इलायची
  11. 1छोटी कटोरी दही वाली मलाई
  12. 1 चम्मचशहद
  13. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ता

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    कढ़ाई गरम करें और एक कटोरी पानी डालें फिर उसमें दो कटे प्याज, एक हरी मिर्च और चार से पांच लहसुन डालें

  2. 2

    अब सारे खड़े गरम मसाला डालिये और ढककर धीमी आंच पर दस मिनिट तक पकने दीजिये

  3. 3

    दस मिनिट बाद सारे खड़े गरम मसाला और हरी मिर्च निकाल कर मिक्सर जार में डाल दीजिये

  4. 4

    अब एक कटोरी दही वाली मलाई डालें और सभी को पीस कर बारीक पेस्ट बना लें

  5. 5

    अब कढ़ाई को फिर से गरम कीजिये, इसमें एक चम्मच घी और एक चम्मच मक्खन डाल दीजिये और फिर हमारे द्वारा बनाया गया पेस्ट डालें

  6. 6

    अब इसे अच्छे से मिलाएं और फिर दस मिनट तक पकाएं और लगातार चलाते रहे

  7. 7

    अब पनीर के टुकड़े डालें और अपने स्वादानुसार नमक डालेंऔर ग्रेवी के साथ अच्छी तरह मिला लें और दो मिनट और पकाएं

  8. 8

    सफेद ग्रेवी पनीर खाने के लिए तैयार है, प्लेट में निकालिये और ऊपर से एक चम्मच शहद डालिये और धनिया पत्ता से सजाइये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
kiran prajapati
kiran prajapati @kiranscookinghub
पर

Similar Recipes