झटपट मसालेदार आलू (jhatpat masaledar aloo recipe in Hindi)

Ruchi Mishra
Ruchi Mishra @cook_31154780

#jpt आलू की ये सब्जी झटपट बन जाती हैं वैसे अगर आप इसे स्नैक्स कहेंगे तो ज्यादा अच्छा लगेगा ये चाय के साथ खाए मजा आ जायेगा

झटपट मसालेदार आलू (jhatpat masaledar aloo recipe in Hindi)

#jpt आलू की ये सब्जी झटपट बन जाती हैं वैसे अगर आप इसे स्नैक्स कहेंगे तो ज्यादा अच्छा लगेगा ये चाय के साथ खाए मजा आ जायेगा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१० मिनट
२ लोग
  1. 4आलू मीडियम साइज
  2. 1बारीक कटी हरी मिर्च
  3. 2छोटा चम्मच जीरा
  4. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  5. 2छोटा चम्मच लालमिर्च पाउडर
  6. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  7. 1 चम्मचअमचूर पाउडर या एक चम्मच नींबू रस
  8. आवश्यकतानुसारबारीक कटी हरी धनिया
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 2 चम्मचतेल
  11. 1 चम्मचअधरख

कुकिंग निर्देश

१० मिनट
  1. 1

    गैस पर एक कड़ाई में सरसों का तेल गर्म करें और फिर उसमें जीरा डालकर भूनें.उसके बाद हरी मिर्च और अदरक को तेल में हल्का भून लें.

  2. 2

    अब इस तैयार मसाले में कटे आलू डालकर 1 मिनट तक चलाएं. इसके बाद सब्जी में हल्दी, लालमिर्च, धनिया पाउडर, और नमक मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें ।

  3. 3

    मध्यम आंच पर 5 मिनट तक मसालेदार आलू फ्राई होने दें । बीच-बीच में आलू चलाएं. जैसे ही ये ब्राउन होने लगें और गलने लगे तो अब अमचूर पाउडर डाल कर मिला दें गैस बंद कर दें ।
    और हरा धनिया डालकर गार्निश करें ।

  4. 4

    इसे चाय के साथ गरमा गर्म खाए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ruchi Mishra
Ruchi Mishra @cook_31154780
पर

Similar Recipes