आलू बैगन की मसालेदार सब्जी (Aloo baingan ki masaledar sabzi recipe in hindi)

Prachi Mayank Mittal
Prachi Mayank Mittal @cook_23871726
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

पंद्रह मिनट
दो से तीन
  1. 2आलू उबले हुए (छोटे साइज)
  2. 1बैगन मीडियम साइज
  3. 1प्याज मीडियम साइज
  4. 1टमाटर मीडियम साइज
  5. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  6. स्वादानुसारअदरक बारीक कटी हुई
  7. स्वादानुसारहल्दी पाउडर
  8. स्वादानुसारधनिया पाउडर
  9. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  10. स्वादानुसारजीरा
  11. स्वादानुसारअमचूर पाउडर
  12. आवश्यकतानुसार हींग
  13. आवश्यकतानुसार पानी
  14. 2 बड़े चम्मचसरसों का तेल

कुकिंग निर्देश

पंद्रह मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक कढ़ाई ले। उसमे दो बड़े चम्मच तेल डाले ।तेल को तेजगर्म होने दें। तेलगर्म होने के बाद उसमे हींग दाल दे। फिर जीरा भी डाल दे। जब जीरा चटक जाए तो हरी मिर्च व अदरक भी दाल दे। फिर उसके बाद उसमे प्याज डालकर गोल्डन होने तक भूनें।

  2. 2

    अब इसमें आलू और बैगन भी डाल दे और स्वादानुसार नमक व हल्दी भी डालकर मिक्स करे और थोड़ा सा पानी डालकर ढककर लो फ्लेम पर बैगन के हल्के से गल जाने तक पकाए। बैगन बहुत ही जल्दी पक जाता है दोस्तो। जब बैगन आधा पक है तो उसमे सभी सूखे मसाले व टमाटर भी डाल दें और जरा सा पानी भी डालकर मिक्स करके दो से तीन मिनट तक ढककर पकाएं।

  3. 3

    अब गैस बंद कर दे। और आखिरी में अमचूर पाउडर भी डालकर मिक्स कर दें।

  4. 4

    आपकी चटपटी मसालेदार बैगन की सब्जी तैयार है। गरमागरम सर्व करें। धन्यवाद्।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Prachi Mayank Mittal
Prachi Mayank Mittal @cook_23871726
पर

Similar Recipes