मटर पनीर (matar paneer recipe in Hindi)

Poonam Gupta
Poonam Gupta @Rajanam09
Gwalior
शेयर कीजिए

सामग्री

01 घंटा
02 लोग
  1. 2 कप (हल्का फ्राई किया हुआ) पनीर
  2. 2 कपमटर
  3. 3-4लंबाई में कटी हुई हरी मिर्च
  4. ग्रेवी के लिए:
  5. 2 कपप्याज, टुकड़ों में कटा हुआ
  6. 1लहसुन की कली, छिला हुआ
  7. 1/2 कपटमाटर प्यूरी
  8. 1/4 कप टमाटर, कद्दूकस
  9. 2 चम्मचतेल
  10. 1 चम्मचजीरा
  11. 1 चम्मच तेजपत्ता
  12. 1 चम्मच नमक
  13. 1/2 चम्मच गरम मसाला
  14. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  15. 1 चम्मच धनिया पाउडर
  16. 1 चम्मच हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

01 घंटा
  1. 1

    प्याज, लहसुन और अदरक को पीसकर पेस्ट बना लें।2.तेल गर्म करके उसमें जीरा और तेजपत्ता डालें।3.अब इसमें प्याज़ का तैयार किया गया पेस्ट डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक भूनें।

  2. 2

    4.इसके बाद इसमें हल्दी, टमाटर, नमक, गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर और धनिया पाउडर डालकर तब तक भूनें जब तक यह तेल न छोड़ने लगें।5.इसमें मटर, पनीर के टुकड़े और हरी मिर्च डालकर तेज आंच पर पकाएं।

  3. 3

    6.दो कप पानी डालकर एक उबाल आने दें और 5 से 10 मिनट के लिए धीमी आचं पर पकाएं।7.हरा धनिया डालकर गार्निश करें और गर्मागर्म अपनी पसंद की रोटी के साथ सर्व

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Poonam Gupta
Poonam Gupta @Rajanam09
पर
Gwalior

कमैंट्स

Similar Recipes